ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का नया कानून पेश किया है. इस कदम का उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है. इसके लागू होने पर, सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे उनके प्लेटफार्म का उपयोग न कर सकें. भारत में इस पहल को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है.