इजरायल की जवाबी कार्रवाई का अमेरिका ने खुला समर्थन किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि उसे इसका पूरा हक है. बाइडेन ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा है कि हमास ISIS जैसा है. उन्होंने इस लड़ाई में इजरायल को हर मदद का एलान किया और अमेरिका से हथियार लेकर पहला विमान इजरायल पहुंच भी गया. अब आज विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन खुद भी इजरायल दौरे पर जा रहे हैं. अब आपको सुनाते कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा है.
America has openly supported Israel's retaliatory action. President Biden has said that he has every right to this. Biden has supported Israel and said that Hamas is like ISIS. Watch this video to know what else Biden has said.