आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए यूरोप के देश अल्बानिया ने पहली बार एक AI मंत्री की नियुक्ति की है. यह वर्चुअल मंत्री पिक्सेल और कोड से बनी है, जिसका नाम D.L.A. रखा गया है. D.L.A. का अर्थ 'सूरज' होता है. इसे अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है. D.L.A. को सरकारी फंडिंग प्रोजेक्ट्स और पब्लिक टेंडर्स में भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.