बूचा नरसंहार की तस्वीरों ने दुनिया को हिला दिया था और ये कड़वा सच दिखाया था कि युद्ध में किस तरह इंसानियत खत्म हो जाती है. नरसंहार और क्रूरता के आरोप रूस के सैनिकों पर हैं. उन्हें दुनिया नफरत भरी निगाहों से देख रही है. बूचा की वीभत्स घटना अभी दुनिया के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि अब यूक्रेन के शहर बोरोडियांका और मिकोलिव की बारूदी तस्वीरें आई हैं. रिपोर्टिंग के दौरान गौरव सावंत एक ऐसे परिवार से मिले जो सड़क पर रह रहा है. उनकी बच्ची की युद्ध के दौरान मौत हो चुकी है. बच्ची को दफनाने की जगह भी नहीं मिली तो,पास में ही एक गड्ढा खोद कर दफनाया गया. युद्ध विभिषिका ऐसी की परिवार सही से विलाप भी नहीं कर पाया, देखें दिल दहला देने वाली रिपोर्ट
The gruesome incident of Bucha had not even entered the world's mind that now the landmine pictures of the Ukrainian cities of Borodianka and Mikolyev have come. While reporting, Gaurav Sawant met a family who is living on the road. Their daughter died during the war.