काबुल की सड़कों पर भारी अफरातफरी है. सड़कों पर जाम है. हर कोई जल्द से जल्द काबुल छोड़ देना चाहता है ताकि उसका परिवार तालिबान के क्रूर शासन से किसी तरह बच जाए. काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. जल्द से जल्द काबुल छोड़ने की लोगों में होड़ मची है. कल जब अफगानिस्तान भारी उथलपुथल की गिरफ्त में था तभी इंडियन एयरलाइन्स का विमान काबुल एयरपोर्ट पर उतरा. इसी विमान से 129 लोग दिल्ली लाए गए जिसमें अफगानी राष्ट्रपति के सलाहकार रिजवानुल्लाह अहमदजई और सांसद सैयद हसन भी थे. देखें ये रिपोर्ट.