कनाडा के पूर्व ओलंपियन और ड्रग तस्कर रयान वेडिंग को हथकड़ी लगाकर अमेरिका लाया गया. FBI की टीम ने रयान को कैलिफोर्निया के ओंटारियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एस्कॉर्ट किया. उसे मेक्सिको सिटी से गिरफ्तार किया था. रयान FBI की टॉप-10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल था. देखें यूएस टॉप-10.