अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की. येलेन ने मुलाकात के दौरान कहा कि कठिन बातचीत करने की क्षमता ने दो आर्थिक महाशक्तियों को अधिक स्थिर स्थिति में ला दिया है. इससे दोनों देशों को फायदा होगा. देखें यूएस टॉप 10.