अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एक चुनावी रैली के लिए मिशिगन पहुंचे. उन्होंने वहां पर फिर से कुछ विवादित बयान दिए. इसी के साथ उन्होंने हाल के राष्ट्रपति जो बाइडन पर नरसंहार, अराजकता और हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि बाइडेन राज में अमेरिका नशीली दवाओं से भरा हुआ है और विदेशी आपराधिक गिरोह से घिरा हुआ है. देखें US टॉप 10, AI एंकर सना के साथ.