'बिग ब्यूटीफुल बिल' की लड़ाई एपस्टीन फाइल्स तक आई... अब मस्क संग कैसे 'सीजफायर' करेंगे ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच 'बिग ब्यूटीफुल बिल' से शुरू हुई लड़ाई एपस्टीन फाइल्स तक पहुंच गई है. मस्क ने हमलों को बौछार कर दी और दावा कर दिया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत पाते. मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग चला कर उन्हें हटाए जाने तक का समर्थन कर दिया और अमेरिका में तीसरी पार्टी की जरूरत को लेकर पोल तक करा दिया. वहीं, ट्रंप ने मस्क को मतलबी बताया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क. (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क. (फाइल फोटो)

आजतक ब्यूरो

  • वाशिंगटन,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करना का क्रेडिट लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों एक नई जंग में घिर गए हैं. उनके खिलाफ टेस्ला के मालिक और अरबपति उद्योगपति एलॉन मस्क ने मोर्चा खोल दिया. ऐसा मालूम होता है कि मस्क ट्रंप का तख्तापलट करने में जुट गए हैं. वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीसरी पार्टी के लिए पोल करा रहे हैं.

Advertisement

30 मई को डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क दोनों साथ में नजर आए थे. दोनों को एक-दूसरे के धन्यवाद कहते हुए सुना गया. उस दौरान एक पल को भी नहीं लगा कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए इतनी नफरत भी है, क्योंकि छह दिनों को अंदर ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर ऐसे भड़के की अपना आपा खो दिया.  

इसके बाद सोशल मीडिया पर मस्क ने हमलों को बौछार कर दी और दावा कर दिया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत पाते. मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग चला कर उन्हें हटाए जाने तक का समर्थन कर दिया और अमेरिका में तीसरी पार्टी की जरूरत को लेकर पोल तक करा दिया, जिसमें 80 फीसदी लोग मस्क से सहमत दिखे.

वहीं, ट्रंप ने मस्क पर पलटवार करते हुए उन्हें मतलबी और पागल तक बता दिया है. 

Advertisement

मस्क ने एपस्टीन फाइल्स से जोड़ा ट्रंप का नाम

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के मतभेद के बीच अमेरिकी सरकार का एक टैक्स बिल है. जिसे मस्क अमेरिका के कंगाल होने की गारंटी कह रहे हैं और मस्क ने ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों से जोड़ दिया है. मस्क ने X पर दावा करते हुए लिखा, 'अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है. ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं और इसी वजह से सार्वजनिक नहीं किया गया...'

एक अन्य पोस्ट में मस्क ने कहा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए नोट कर लें. सच्चाई सामने आएगी. इसके बाद मस्क ने एपस्टीन के साथ ट्रंप का एक वीडियो भी रिपोस्ट किया.'

एपस्टीन केस

एपस्टीन केस एक हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल मामला है, जिसमें अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप लगे थे. इस केस में दुनियाभर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए थे... जिनमें डॉनल्ड ट्रंप भी थे.... एपस्टीन को 2019 में फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में नाबालिगों की यौन तस्करी के आरोपों में फिर से गिरफ्तार किया गया था.. 10 अगस्त 2019 को एपस्टीन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस वक्त उसकी मौत हुई, ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे... अब एलॉन मस्क ट्रंप का नाम इस केस में जोड़ रहे हैं.

Advertisement

हैरान है दुनिया

दुनिया इस बात से हैरान है कि जो एलॉन मस्क पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप के लिए कैंपेनिंग करते हुए स्टेज पर नाचा करते थे. ट्रंप की भरपूर तारीफ करते थे.. वो अचानक आज ट्रंप के इतने खिलाफ क्यों हो गए. अमेरिका में जब दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप कैंपेनिंग कर रहे थे... तो मस्क खुलकर उनके पक्ष में उसी वक्त आ गए थे.. उन्होंने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था. बाइडेन और कमला हैरिस का विरोध किया था और ट्रंप के कैंपेन में मस्क की तरफ से 227 मिलियन डॉलर्स तक खर्च किए गए थे, ताकि अमेरिकी पब्लिक ट्रंप को राष्ट्रपति चुने... ट्रंप इस बात को स्वीकारते भी हैं कि उनकी कैंपेनिंग में इलॉन मस्क ने उनकी खूब मदद की थी.

क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल

वन बिग ब्यूटीफुल बिल... ये बिल कई नीतियों को एक साथ लागू करने की कोशिश करता है. जैसे टैक्स कटौती... 2017 की नीति को आगे बढ़ाते हुए आम जनता और कंपनियों के लिए टैक्स में राहत देना... फिर इसमें आती है सीमा सुरक्षा... जिसमें बॉर्डर वॉल के विस्तार और डिपोर्टेशन प्रक्रिया के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है. फिर है डिफेंस का खर्च जिसमें अमेरिकी सेना को और मजबूत बनाने के लिए बजट में बड़ी बढ़ोतरी करने का प्रावधान है. इसके बाद है... रेमिटेंस टैक्स यानी विदेश पैसा भेजने पर 3.5% टैक्स प्रस्तावित है और इसी बिल में EV सब्सिडी खत्म... यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाली टैक्स छूट समाप्त करने का प्रस्ताव... ट्रंप का दावा है कि ये बिल 1.6 ट्रिलियन डॉलर की बचत करेगा और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को “दुनिया में सबसे ताकतवर” बनाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement