यूक्रेन से अगली दौर की वार्ता में शायद निकले हल, पुतिन ने जताई उम्मीद

यूक्रेन के साथ रूस की दूसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि बैठक में यूक्रेन जिस उम्मीद के साथ गया था, वह पूरी नहीं हुई जबकि कीव ने हर जानकारी साझा की.

Advertisement
Vladimir Putin Vladimir Putin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • अगले दौर की वार्ता का इंतजार
  • सप्ताह के अंत में तीसरे दौर की वार्ता

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन अगले दौर की वार्ता के दौरान "उचित और रचनात्मक" स्थिति लेगा. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने स्कोल्ज़ को फोन पर भी बताया कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है, बशर्ते कि उसकी सभी मांगें पूरी हों.

Advertisement

इससे पहले, यूक्रेन ने कहा था कि वह इस सप्ताह के अंत में रूसी अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की वार्ता आयोजित करने की योजना बना रहा है ताकि मास्को के आक्रमण से शुरू हुई लड़ाई को समाप्त करने का प्रयास किया जा सके.

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने शुक्रवार को कहा, "तीसरा चरण कल या उसके अगले दिन हो सकता है, हम लगातार संपर्क में हैं." बता दें कि बेलारूस-यूक्रेन सीमा पर हुई पिछली दो बैठकें लड़ाई को रोकने में विफल रहीं, लेकिन पक्ष सैद्धांतिक रूप से नागरिकों के लिए मानवीय गलियारों को भागने की अनुमति देने के लिए सहमत हुए हैं.

बता दें कि गुरुवार को यूक्रेन के साथ रूस की दूसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है. बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि नागरिकों को सुरक्षित निकलाने पर सहमति बन गई है. अब जल्द से जल्द तीसरे दौर की वार्ता होगी. वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में यूक्रेन जिस उम्मीद के साथ गया था, वह पूरी नहीं हुई जबकि कीव ने हर जानकारी साझा की. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि दूसरे दौर की वार्ता समाप्त हो गई है लेकिन दुर्भाग्य से यूक्रेन को उम्मीद के मुताबिक परिणाम अभी तक हासिल नहीं हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement