बॉटल, फोन और गोलियों के खोल... वो सुराग जिसकी मदद से CEO के हत्यारे को ढूंढ रही अमेरिकी पुलिस

मैनहट्टन की व्यस्त सड़कों पर UnitedHealthcare के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या ने सबको हिला दिया है. एक नकाबपोश हमलावर ने उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. जांचकर्ता सुरागों को जोड़ते हुए हमलावर की तलाश में जुटे हैं. अधूरी उंगलियों के निशान, सीक्रेट मैसेज वाले गोली के खोल, और सीसीटीवी फुटेज, सभी इस सुलझने वाले मामले का अहम हिस्सा हैं.

Advertisement
हत्यारे की तस्वीर (AP via NYPD) हत्यारे की तस्वीर (AP via NYPD)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अमेरिका के मैनहट्टन की सड़कों पर पुलिस की गाड़ियों की आवाज और लोगों की फुसफुसाहट के बीच UnitedHealthcare के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या से एक सनसनी फैल गई है. बुधवार को भीड़-भाड़ वाली सड़क पर गोली मारकर की गई इस हत्या को पुलिस ने "टार्गेट किलिंग" करार दिया है. 50 वर्षीय थॉम्पसन की मौत ने पूरी न्यूयॉर्क सिटी को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

घटना स्थल पर 9 मिलीमीटर के खोके मिले हैं जिस पर "डिनाई," "डिफेंड," और "डिपोस" जैसे शब्द मार्कर से लिखे गए थे. ये शब्द स्वास्थ्य बीमा दावे से जुड़े विवादित पद्तियां और योजनाओं की आलोचना के लिए लिखे गए बताए जा रहे हैं. इससे सवाल उठता है कि क्या थॉम्पसन की भूमिका के कारण स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कठिनाइयों का बदला लिया गया?

यह भी पढ़ें: अमेरिका के नार्थ कैलिफोर्निया में 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप, पहले सुनामी की चेतावनी जारी, फिर किया रद्द

बोतल और प्रोटीन रैपर से मिले फिंगरप्रिंट्स

जांचकर्ताओं ने अहम सुराग ढूंढे हैं, जैसे कि अपराध स्थल के पास से मिली पानी की बोतल और प्रोटीन बार का रैपर. हालांकि, बोतल से लिए गए उंगली के निशान अधूरा था, लेकिन हो सकता है कि इससे डीएनए का पता चल सके.

Advertisement

नकली ड्राइविंग लाइसेंस से किया था एंट्री

सूत्रों का कहना है कि हमलावर ने हत्या से कुछ दिन पहले HI न्यू यॉर्क सिटी हॉस्टल में नकली न्यू जर्सी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर चेक-इन किया था. यह फोटो, जिसमें संदिग्ध ने अपने चेहरे से मास्क हटाते हुए हॉस्टल के एक रिसेप्शनिस्ट से बात की थी, जांच का केंद्र बिंदु बन गया है. मिली वीडियो फुटेज के आधार पर, पता चला कि घटना के पहले संदिग्ध ने करीब के स्टारबक्स से रैपर और बोतल खरीदी थी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर अमेरिका ने जताई चिंता, मानवाधिकारों पर कही ये बात

बर्नर फोन से भी सुराग तलाश रही एजेंसी

वहीं, गोली चलाने से पहले एक वीडियो में संदिग्ध 57वीं स्ट्रीट एफ ट्रेन स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया था. शूटिंग के बाद, वह एक गली पार करके अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर भाग निकला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट्स जैसे कि "बर्नर फोन" जिससे उसके डिजिटल कम्युनिकेशन और गतविधियों के बारे में नए सुराग मिल सकते हैं. फिलहाल सेंट्रल एजेंसी समेत लोकल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement