मुंह में कपड़े ठूसकर सीने में मारी लात, फिर उठाकर पटका... अमेरिकी जेल में कैदी संग हैवानियत

न्यूयॉर्क के मार्सी करेक्शनल फैसिलिटी में कैदी रॉबर्ट ब्रुक्स के साथ हुई हिंसक घटना के सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद तूफान मच गया है. जेल अधिकारियों द्वारा कैदी पर अत्याचार की इस घटना पर राज्य की अटॉर्नी जनरल और नागरिक अधिकार संगठनों ने अपनी चिंता जाहिर की है. 13 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement
अमेरिकी जेल में कैदी के साथ हैवानियत अमेरिकी जेल में कैदी के साथ हैवानियत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

न्यूयॉर्क की मार्सी करेक्शनल फैसिलिटी में 9 दिसंबर को रॉबर्ट ब्रुक्स की हत्या का वीडियो जारी कर दिया गया है. वीडियोज आने के बाद हंगामा मच गया है. यह फुटेज राज्य की अटॉर्नी जनरल लेटीटिया जेम्स द्वारा जारी किया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही हैं.

43 वर्षीय ब्रुक्स को गिरफ्तार किए जाने के बाद अगली सुबह अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए 13 जेल अधिकारियों को बर्खास्त करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि वे इस "अर्थहीन हत्या" के वीडियो को देखकर "गुस्से और भय में" थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: US विदेश मंत्री से एस जयशंकर की मुलाकात, भारत-अमेरिका पार्टनरशिप मजबूत करने पर बातचीत

पेट में मारे जूते, चेहरे और कमर पर अधिकारियों ने मारा

फुटेज में देखा जा सकता है कि अधिकारी ब्रुक्स को बार-बार चेहरे और कमर में मार रहे हैं, जबकि वह मेडिकल परीक्षा टेबल पर हथकड़ी से बंधे बैठे हैं. एक अधिकारी उसे जूते से पेट में मारता है, जबकि दूसरा उसे गर्दन से उठाकर टेबल पर फेंक देता है. अधिकारियों ने ब्रुक्स के शर्ट और पैंट भी उतार दिए थे, जबकि वह बेजान पड़ा हुआ नजर आ रहा था.

बॉडी कैम को किया गया अनिवार्य!

अटॉर्नी जनरल जेम्स ने कहा कि इन वीडियो को देखने से पहले उचित सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे "चौंकाने वाले और परेशान करने वाले" हैं. ब्रुक्स की मौत के बाद राज्य की जेल सिस्टम ने एक नया निर्देश जारी किया, जिससे हर स्टाफ इंटरेक्शन के दौरान बॉडी कैमरों का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीनी हैकर्स ने अमेरिका की बढ़ाई टेंशन! कम्युनिकेशन कंपनी के डेटा में फिर लगाई सेंध

12 साल की सजा काट रहा था कैदी

जेम्स ने यह नहीं बताया कि क्या किसी अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं. ब्रुक्स के परिवार के वकील एलिजाबेथ माजूर ने कहा कि इस वीडियो से लोग खुद देख सकते हैं कि कैसे ब्रुक्स की जान ले ली गई. कैदी ब्रुक्स फर्स्ट-डिग्री असॉल्ट के मामलों में 2017 से 12 साल की सजा भुगत रहे थे और मार्सी करेक्शनल फैसिलिटी में हाल ही में शिफ्ट किए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement