'बदले की आग में झुलस रहे ट्रंप... दुश्मनों की लिस्ट लेकर आएंगे व्हाइट हाउस', कमला हैरिस ने साधा निशाना

5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल चार दिन बचे हैं और ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को एक रैली में कमला हैरिस ने कहा, 'अगर ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं, तो वह 'दुश्मनों की एक सूची' के साथ व्हाइट हाउस में आएंगे. जबकि अगर मैं चुनी जाती हूं तो आपके 'कार्यों की सूची' लेकर आऊंगी.'

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 'अस्थिर', 'बदला लेने को आतुर' और 'अनियंत्रित सत्ता के इच्छुक' हैं.

लास वेगास में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप का संबंध सिर्फ 'नफरत' और 'विभाजन' से है. उन्होंने कहा कि 'वह व्हाइट हाउस में 'दुश्मनों की सूची' लेकर आएंगे जबकि मैं प्राथमिकता पर किए जाने वाले आपके कामों की सूची लेकर आऊंगी.'

Advertisement

'बदले की भावना से ग्रस्त हैं ट्रंप'

अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज भी डेमोक्रेटिक नेता के साथ रैली में शामिल हुईं. उन्होंने मतदाताओं से हैरिस का समर्थन करने की अपील की. हैरिस ने रैली में कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. वह ऐसे इंसान नहीं हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं बल्कि वह काफी अस्थिर, बदले की भावना से ग्रस्त और शिकायतों से ग्रस्त और बेलगाम सत्ता के इच्छुक हैं.'

'कॉस्ट ऑफ लिविंग को कम करना मेरी प्राथमिकता'

5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल चार दिन बचे हैं और ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की रैली में कमला हैरिस ने कहा, 'अगर ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं, तो वह 'दुश्मनों की एक सूची' के साथ व्हाइट हाउस में आएंगे. जबकि अगर मैं चुनी जाती हूं तो आपके 'कार्यों की सूची' लेकर आऊंगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरी सूची में सबसे ऊपर कॉस्ट ऑफ लिविंग को कम करना है. राष्ट्रपति के रूप में हर दिन मेरा ध्यान इसी पर रहेगा.' हैरिस ने कहा कि वह देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगी.

'मुझसे असहमत लोग मेरे दुश्मन नहीं'

उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप के विपरीत, मैं नहीं मानती कि जो लोग मुझसे असहमत हैं, वे मेरे दुश्मन हैं. वो (ट्रंप) उन्हें जेल में डालना चाहते हैं बल्कि मैं उन्हें चर्चा का स्थान देना चाहती हूं. वास्तविक नेतृत्व यही है.' उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा देश को पार्टी और खुद से ऊपर रखूंगी और सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम करूंगी.'

5 नवंबर को होगा चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मिल्वौकी में रैली करने से पहले मिशिगन के वॉरेन में रैली करेंगे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी आज मिडवेस्ट में जनता के बीच में हैं. वे जेन्सविले और एपलटन, विस्कॉन्सिन के बाहर और मिल्वौकी में रुकेंगी, जहां वे आज रात एक रैली भी करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement