'नींद की दवा...', 2024 की प्रेसिडेंशियल डिबेट में इसलिए ट्रंप से पिछड़ गए थे जो बाइडेन, बेटे हंटर ने किया खुलासा

27 जून 2024 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. लेकिन इस डिबेट में बाइडेन का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. अब उनके बेटे हंटर बाइडेन ने बताया कि जो बाइडेन का उस डिबेट में प्रदर्शन क्यों खराब रहा था.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच 2024 में हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट पर हंटर बाइडेन ने दी प्रतिक्रिया (Photo: AFP) डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच 2024 में हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट पर हंटर बाइडेन ने दी प्रतिक्रिया (Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

27 जून, 2024 को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच डिबेट हुई थी. इसे प्रेसिडेंशियल डिबेट कहा जाता है. इस डिबेट में बाइडेन का प्रदर्शन बेहद खराब माना गया था. कहा गया कि अमेरिकी इतिहास में डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी प्रमुख द्वारा ये प्रदर्शन सबसे खराब रहा. 

अब पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के प्रदर्शन पर उनके पहली पत्नी के दूसरे नंबर वाले बेटे जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया दी है. हंटर बाइडेन ने अपने पिता जो बाइडेन की 27 जून को हुई बहस में खराब परफॉर्मेंस को नींद की दवा एंबियन से जोड़ते हुए एक बड़ा दावा किया है. 

Advertisement

हंटर बाइडेन ने क्या कहा?

हंटर बाइडेन ने कहा, 'उनके पिता ने बहस से पहले लंबी यात्राएं की थीं और थकान दूर करने के लिए नींद की दवा ली थी, जिससे वे मंच पर असहज दिखे.'

उन्होंने ये बयान एक यूट्यूबर को दिए गए एक इंटरव्यू में दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं बहस में क्या हुआ था. उन्होंने पूरी दुनिया के तीन चक्कर जितनी दूरी की यात्रा की थी. वो 81 साल के हैं, और बेहद थके हुए थे. उन्हें नींद आने के लिए एंबियन दी गई थी, और फिर वो स्टेज पर ऐसे आ गए जैसे कोई हिरन हेडलाइट्स में फंसा हो.'

आइए जानते हैं क्या है 'एंबियन'?

एंबियन एक दवा है जिसे कम समय के लिए नींद की समस्या के इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इस दवा के साइड इफेक्ट्स में चक्कर आना, भ्रम और ध्यान की कमी शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंटरनेट यूजर्स ने की डोनाल्ड ट्रंप की खिंचाई, एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर बिगड़ा संतुलन तो लोग बोले- बाइडेन 2.0

जो बाइडेन का सफर और तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, बहस से पहले जो बाइडेन कई विदेश यात्राओं पर थे और अमेरिका के वेस्ट कोस्ट पर एक फंडरेजर इवेंट में भी शामिल हुए थे. बहस की तैयारी उन्होंने कैंप डेविड में की थी. बाइडेन पहले ही अपनी बहस की विफलता का कारण जेट लैग बता चुके थे.

2024 अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, कमला हैरिस की हार

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के दोबारा बॉस बन गए. ट्रंप ने छह स्विंग राज्यों जीतकर चुनाव अपने पक्ष में मोड़ा था. ट्रंप की पार्टी को 312 और हैरिस की पार्टी महज़ 226 सीटों पर सिमट गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement