ट्रंप के 'खून-खराबे' वाले बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी, अब बाइडेन के प्रवक्ता ने किया पलटवार

अमेरिका में कुछ महीने के बाद राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. ऐसे में देश के अंदर पॉलिटिकल बयानबाजी अपने चरम पर है. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी एक स्पीच में कहा कि अगर मैं चुनाव हार जाऊंगा तो, देश में खून-खराबा होगा. उनके इस बयान पर अब जो बाइडेन के प्रवक्ता ने पलटवार किया है.

Advertisement
जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रवक्ता, जेम्स सिंगर ने एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 'एक और 6 जनवरी' चाहते हैं. यह बयान ट्रंप के द्वारा शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने खून-खराबे का जिक्र किया था. इस बयान की निंदा करते हुए प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका के नागरिक ट्रंप को इस नवंबर में एक और चुनावी शिकस्त देने जा रहे हैं क्योंकि वे उनके उग्रवाद, हिंसा के प्रति लगाव और बदला लेने की उनकी प्यास को लोग खारिज करते रहेंगे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने उस वक्त बयान दिया, जब उन्होंने अमेरिका के बाहर बनी कारों पर '100% टैरिफ' का वादा किया. ओहियो के डेटन के पास एक रैली को संबोधित करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि हम लाइन में आने वाली हर एक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहे हैं. अगर मैं नहीं चुना गया, तो देश में खून-खराबा होगा. 

ट्रंप की स्पीच से यह साफ नहीं हुआ कि वो किस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं क्योंकि वो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे थे. 

Politico की रिपोर्ट के मुताबिक जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा चुने जाते हैं तो चीन से कोई भी वेहिकल अमेरिका नहीं आयात किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 'अल्पसंख्यकों को लेकर हमें बदनाम करने की कोशिश...' CAA कानून पर भड़का पाकिस्तान, अमेरिका का भी आया बयान

Advertisement

6 जनवरी को क्या हुआ था?

अमेरिका में 6 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद यूएस कैपिटल पर हमला हुआ था. इस दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. इससे पहले 2020 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिशों में ट्रंप गुंडागर्दी के आरोप लगाए गए थे. वो इन आरोपों के बारे में बोलते वक्त ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं, जिस पर विवाद हो जाता है.

दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी अपने भाषणों में 6 जनवरी की घटनाओं का जिक्र करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि नवंबर में चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की किस्मत के लिए मायने रखते हैं. यह हमला रिपब्लिकन और ट्रम्प के अभियान के लिए एक राजनीतिक खतरा बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement