डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया- महाभियोग से बढ़ेगा गुस्सा, हम नहीं चाहते हिंसा

20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद से हटाने की कोशिश हो रही है. डेमोक्रेट्स की ओर से डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की तैयारी है, जिसपर बुधवार को सदन में मंथन होगा. 

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • महाभियोग पर राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बयान
  • राजनीति के इतिहास का सबसे बड़ा 'विच हंट': ट्रंप
  • 'मुझे लगता है कि इससे गुस्सा बढ़ेगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ लाए गए महाभियोग की प्रक्रिया को बेतुका बताया है. उन्होंने इसे राजनीति के इतिहास का सबसे बड़ा 'विच हंट' करार दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे गुस्सा बढ़ेगा. हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा कि हम हिंसा नहीं चाहते हैं. 

बता दें कि 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद से हटाने की कोशिश हो रही है. डेमोक्रेट्स की ओर से डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की तैयारी है, जिसपर बुधवार को सदन में मंथन होगा. 

Advertisement

सदन की ओर से उपराष्ट्रपति माइक पेंस को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि वो डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरू करें. बता दें कि ये दूसरी बार है जब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाया जा रहा है.

इससे पहले सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए सदन उचित कार्यवाही करेगा. नैन्सी ने यह ऐलान रविवार शाम को अपने साथियों को लिखी चिट्ठी में किया.

नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तत्परता से काम करेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति दोनों के लिए खतरा है. इस राष्ट्रपति ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया है, इसलिए कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है. पेलोसी ने कहा कि पहले सदन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और मंत्रिमंडल से 25वें संशोधन को लागू कराकर ट्रंप को बाहर करने की कोशिश करेगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement