Donald Trump on Ceasefire: 'दोस्तो, आओ ट्रेड करते हैं...', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-PAK के बीच सीजफायर कराने का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सीजफायर कराया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापारिक सौदों का उपयोग कर हिंसा कम की और दोनों देशों के नेताओं को मजबूत बताया. हालांकि, भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि सीजफायर को लेकर अमेरिका के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया- भारत-पाकिस्तान सीजफायर अमेरिका की पहल (फोटो -AP) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया- भारत-पाकिस्तान सीजफायर अमेरिका की पहल (फोटो -AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

Donald Trump on India-Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सकरार ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में अहम भूमिका निभाई है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित यूएस-सऊदी निवेश फोरम में ट्रंप ने कहा कि मैंने सीजफायर के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया और कहा – चलो, कुछ सौदे करते हैं, व्यापार करते हैं.

Advertisement

हालांकि, इससे पहले भारत सरकार ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया था कि अमेरिका ने ट्रेड रोकने की चेतावनी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में मदद की थी. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के दौरान अमेरिकी नेतृत्व से संपर्क में तो थे लेकिन व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई. 

भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया था कि सीजफायर पर सहमति द्विपक्षीय था और किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी. 

सऊदी अरब में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने शपथ ग्रहण के दौरान ही कहा था कि मुझे युद्ध पसंद नहीं है. मेरा सबसे बड़ा सपना दुनिया में शांति स्थापित करना है. हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य बल है.

Advertisement

ट्रंप के सीजफायर के दावे पर अरब अरबपति एलन मस्क समेत वहां मौजूद कई उच्चस्तरीय अधिकारियों ने तालियां बजाकर समर्थन दिया. साथ ही सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी इसकी प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, तनाव के दौरान मैंने कहा आइए हम परमाणु हथियारों का व्यापार न करें. बल्कि उन चीजों का व्यापार करें जो आप बनाते हो. दोनों देशों के नेता मजबूत और बुद्धिमान हैं और युद्ध रुक गया. उम्मीद है कि आगे भी यह जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: PAK के साथ सीजफायर पर ट्रंप के दावे को भारत ने नकारा, कहा- बातचीत में नहीं हुआ ट्रेड का जिक्र

ट्रंप ने सुझाव दिया है कि परमाणु संपन्न भारत और पाकिस्तान डिनर पर बातचीत करें ताकि दोनों के बीच तनाव थोड़ा कम हो.

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले क्या किया था दावा?

सऊदी में भाषण देने से ठीक एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 'न्यूक्लियर संघर्ष' को भी रोक दिया.

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि अमेरिका कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों के साथ समाधान पर काम करने के लिए तैयार है. जिसके जवाब में भारत ने स्पष्ट किया कि कश्मीर का मुद्दे में तीसरे पक्ष की कोई जगह नहीं है.

Advertisement

10 मई को ट्रंप ने किया था सीजफायर का ऐलान

पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर को लेकर सबसे पहले ऐलान डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ के जरिए 10 मई को किया था. 

यह भी पढ़ें: सीरिया से प्रतिबंध हटाएगा अमेरिका... डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी में किया ऐलान, कहा- बैन लगाने का हमारा मकसद पूरा हुआ

सीजफायर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में कहा था कि आतंक और बातचीत एक साथ संभव नहीं हैं, और पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सैन्य अभियान स्थगित किया गया है, खत्म नहीं, और न्‍यूक्लियर ब्‍लैकमेलिंग नहीं चलेगी. 

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, करीब 100 आतंकी मारे गए और पाक सेना के अफसर उनके जनाजे में देखे गए. पाकिस्तान ने बदले में भारत पर हमला किया, लेकिन भारी सैन्य और ढांचागत नुकसान के बाद 10 मई को युद्धविराम के लिए संपर्क साधा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement