ईरान से खतरा, अमेरिका ने सऊदी अरब में तैनात किए 3000 सैनिक

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सऊदी अरब में तेल और गैस सेंटरों पर हमले सहित कई मामलों में ईरान क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए अरब में 3 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया गया है.  

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो (ANI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

  • सऊदी अरब में तेल-गैस के कुओं पर हमले के बाद अमेरिका की कार्रवाई
  • अमेरिका ने कहा, ईरान और उससे जुड़े संगठनों से खतरे पर उठाए कदम

मध्य पूर्व में तनाव के बीच अमेरिका ने सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस को सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात करने की सूचना दी. ट्रंप ने एक पत्र में कांग्रेस को बताया कि ईरान सऊदी अरब में तेल और प्राकृतिक गैस सुविधाओं पर हमले सहित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. पत्र सीनेट के अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को संबोधित किया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अल अरबिया ने ट्रंप के हवाले से कहा कि अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए मध्य-पूर्व में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पूरे इलाके में ईरान और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस तैनाती को मंजूरी दी गई है. पत्र में ट्रंप ने कहा, ईरान लगातार सुरक्षा को चुनौती दे रहा है. 14 सितंबर को सऊदी अरब में तेल और गैस के कुओं पर हमले किए गए. सुरक्षा बलों की तैनाती से ईरानी की भड़काऊ आदतों पर लगाम लगेगी, साथ ही इस क्षेत्र में सुरक्षात्मक सहयोग आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ट्रंप ने अपने पत्र में यह भी बताया कि सेना की एक टुकड़ी अरब पहुंच चुकी है और अगली टुकड़ी बहुत जल्द वहां तैनात हो जाएगी. कुल मिलाकर 3 हजार सैनिकों की वहां तैनाती की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement