अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उंगली दिखाकर चर्चा में आने वाली महिला जूली ब्रिस्कमैन ने वर्जिनिया लोकल ऑफिस चुनाव में जीत हासिल की है. 2017 में जूली ब्रिस्कमैन ने ट्रंप के गुजरते काफिले को उंगली दिखाई थी. उनकी ये फोटो वायरल हो गई थी.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार जूली ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को हराया है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि कैंपेन के दौरान केवल शिक्षा, महिलाओं के अधिकार, ट्रांसपोर्टेशन और पर्यावरण के मुद्दे पर लोगों से बात की और कभी भी उन्होंने 2017 की घटना का जिक्र नहीं किया. ब्रिस्कमैन ने कहा कि वह स्थानीय सरकार में पारदर्शिता बढ़ाएंगी.
घटना के बाद नौकरी से निकाला गया
बता दें कि जूली 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट में मार्केटिंग ऐनालिस्ट के पद पर काम कर रही थीं. घटना के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. उन्होंने अपने बॉस को बताया कि फोटो वायरल होने के बाद क्या हुआ. उन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया. इसके बाद उन्होंने मुकदमा दायर किया.
जूली ने कहा कि मुझे कंपनी के एचआर विभाग की तरफ से मीटिंग के लिए बुलाया गया. मुझसे कहा गया कि मैंने कंपनी की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन किया है. मुझे कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर है कि शायद इससे व्यापार पर भी असर पड़े.
कब हुई थी घटना
जूली ब्रिस्कमैन ने 28 अक्टूबर 2017 को ट्रंप के काफिले को उंगली दिखाई थी. जूली को जब पता चला कि वह उसी लेन में हैं जिधर से राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा है. जूली ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उंगली दिखाई थी. जूली का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ नीतियों से सख्त आपत्ति है. जूली कहती हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस और प्रवासी नियमों को लेकर ट्रंप प्रशासन का रवैया निराशाजनक है और मुझे इन बातों का गुस्सा था.
aajtak.in