दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए सदन के पास पर्याप्त मत हो चुके हैं. यह दूसरी बार है जब अमेरिकी सदन के अधिकतर सदस्यों ने ट्रंप पर दोबारा महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया है. यानी ट्रंप अमेरिका के इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव लाया गया.

Advertisement
डेमोक्रेट्स ने ट्रंप पर अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है (फोटो-AP) डेमोक्रेट्स ने ट्रंप पर अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है (फोटो-AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • ट्रंप पर महाभियोग प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू
  • कई रिपब्लिकन सदस्य भी ट्रंप के खिलाफ
  • ट्रंप पर समर्थकों को उकसाने का आरोप

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए सत्र की कार्यवाही शुरू कर दी है. पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर अमेरिका के निचले सदन में उन पर महाभियोग के लिए वोटिंग हुई. डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति ट्रंप पर संसद पर हमला करने के लिए अपने समर्थकों को उकसाने का आरोप लगाया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी.

ताजा जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए सदन के पास पर्याप्त मत हो चुके हैं. यह दूसरी बार है जब अमेरिकी सदन के अधिकतर सदस्यों ने ट्रंप पर दोबारा महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया है. यानी ट्रंप अमेरिका के इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव लाया गया.

बता दें कि 222 डेमोकेट्स सांसद के साथ-साथ 10 रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन किया है. गौर करने वाली बात है कि महाभियोग के लिए सिर्फ 218 मतों की ही जरूरत होती है. जबकि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव के समर्थन में कुल 232 वोट पड़े जबकि प्रस्ताव के खिलाफ सिर्फ 197 सांसदों ने मतदान किया. 

राष्ट्रपति ट्रंप के महाभियोग पर बहस के दौरान अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पलोसी ने कहा कि हम जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस विद्रोह, देश के खिलाफ इस सशस्त्र विद्रोह को उकसाया. उन्हें पद से हटना चाहिए. साफ है कि वह देश के लिए खतरा हैं. हाउस के प्रमुख नेता होयर का कहना है कि वह महाभियोग के लिए आर्टिकल को अमेरिकी सीनेट को तुरंत भेजेंगे.

न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के अनुसार सीनेट के नेता मैककोनेल का मानना है कि ट्रंप ने महाभियोग की कार्यवाही लायक काम किया है. उनके खिलाफ यह कार्यवाही की जानी चाहिए और अमेरिका को ट्रंप के जाल से बाहर निकालना चाहिए. 

Advertisement

इससे पहले, बताया गया था कि अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग पर पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मद्देनजर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर डेमोक्रेटिक नेताओं के बहुमत वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा वोटिंग के लिए तैयार है.

महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग के साथ ही ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बन जाएंगे जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया. बहरहाल, सांसदों जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) के 211 सदस्यों ने सह-प्रायोजित किया. महाभियोग के प्रस्ताव को सोमवार को पेश किया गया था. महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर छह जनवरी को 'राजद्रोह के लिए उकसाने' का आरोप लगाया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के लिए कुछ रिपब्लिकन सदस्य भी सत्र में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि महाभियोग प्रस्ताव में कहा गया था कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को संसद भवन की घेराबंदी के लिए तब उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती चल रही थी और लोगों के धावा बोलने की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

गौरतलब है कि नवंबर में आए चुनाव के नतीजों के खिलाफ ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ी रैली में अपने समर्थकों से कहा था कि लड़ाई करो. उन्होंने अपने समर्थकों से वॉशिंगटन डीसी की तरफ कूच करने का भी आह्वान किया था. ट्रंप के भाषण के बाद ही पिछले बुधवार को अमेरिकी संसद परिसर में ये हिंसा हुई थी. वहीं प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरोल्ड नैडलर ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए 50 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें महाभियोग चलाने के लिए मजबूत आधार पेश किए गए हैं. हालांकि पूरी कार्यवाही को ट्रंप बोलने की अपनी स्वतंत्रता के खिलाफ बता रहे हैं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement