अमेरिका: CIA के पूर्व अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय

सीआईए के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

अमित कुमार दुबे

  • वॉशिंगटन,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

अमेरिका के विधि मंत्रालय का कहना है कि सीआईए के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया है. हांगकांग में रहने वाले 53 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जेरी चुन शिंग ली पर मंगलवार को जासूस का प्रयास करने और अमेरिकी रक्षा संबंधी सूचनाओं को अपने पास दबा कर रखने का आरोप तय किया गया.

उनके वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल चीनी जासूस नहीं है. उन्होंने कहा कि ली एक वफादार अमेरिकी हैं जिन्होंने अमेरिका की सेना और सीआईए के लिए काम किया है. संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि 2007 में सीआईए छोड़ने के तीन साल के बाद चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने ली से संपर्क किया और उन्हें सूचना के बदले भुगतान करने का प्रस्ताव दिया.

Advertisement

अभियोजकों का कहना है कि ली ने काफी धन कमाया और चीन की यात्रा एवं उनके विदेश में किये गये कामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अमेरिकी सरकार से झूठ बोला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement