'ट्रंप की गलतियां क्यों हो रही नजरअंदाज...', मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस का किया समर्थन, पूर्व राष्ट्रपति पर उठाए सवाल

पूर्वी लद्दाख में मई 2020 से पहले की स्थिति बहाल करने के लिए दोनों पक्षों ने बटालियन कमांडर, ब्रिगेड कमांडर और डिवीजन कमांडर स्तर की कई बैठकें की हैं. इसके अलावा, कूटनीतिक स्तर पर भी दोनों पक्षों के बीच संपर्क बनाए रखा गया है. भारतीय सेना नेतृत्व और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, अग्रिम क्षेत्रों में स्थिति को सुधारने के लिए मिलकर प्रयासरत हैं.

Advertisement
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा मिशिगन के विंग्स इवेंट सेंटर में एक अभियान रैली में बोलते हुए। (एपी फोटो) उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा मिशिगन के विंग्स इवेंट सेंटर में एक अभियान रैली में बोलते हुए। (एपी फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार अभियान तेज हो गया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं. पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने हैरिस पर आरोप लगाया कि अगर उन्हें राष्ट्रपति चुना गया तो वे अमेरिका को "तीसरे विश्व युद्ध में धकेल देंगी" और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे वैश्विक नेताओं से निपटने में सक्षम नहीं होंगी. द हिल की रिपोर्ट में यह बताया गया है. 

Advertisement

ट्रम्प ने कहा, "उन्हें राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों की जान के साथ जुआ खेलने जैसा है. वह इस काम के लिए अक्षम हैं और इसीलिए हमारे बेटे-बेटियों को किसी अनजान देश में युद्ध के लिए भेजा जाएगा." उन्होंने दावा किया कि अमेरिका कभी भी तीसरे विश्व युद्ध के इतने करीब नहीं था. ट्रम्प ने यह भी दोहराया कि हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद जो संघर्ष हुआ, वह उनकी अध्यक्षता में नहीं हुआ होता.

वहीं दूसरी ओर, मिशिगन में कमला हैरिस के लिए प्रचार करने पहुंची पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने ट्रम्प पर निशाना साधा. उन्होंने इस चुनाव में डबल स्टैंडर्ड की आलोचना करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि यह दौड़ इतनी करीबी क्यों है? मैं रात में जागकर सोचती हूं कि आखिर हो क्या रहा है." हैरिस का समर्थन करते हुए मिशेल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प की अयोग्यता पर सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं, जबकि कमला हैरिस से हर जगह परफेक्शन की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा, "अगर मैं नाराज हूं कि कुछ लोग ट्रम्प के अस्थिर व्यवहार और मानसिक गिरावट को नजरअंदाज कर रहे हैं, तो मुझे माफ करिए."

Advertisement

मिशेल ओबामा की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रम्प के बीच करीबी मुकाबला दिखाया गया है. मिशेल ने यह उम्मीद जताई कि ट्रम्प के समर्थक और वोटिंग से दूर रहने वाले लोग जागरूक होकर फैसला लेंगे. मिशिगन में मिशेल ओबामा की यह हैरिस के लिए पहली प्रचार रैली थी, जो प्रारंभिक मतदान के साथ ही हुई. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जॉर्जिया में हैरिस के साथ प्रचार कर चुके हैं. आगामी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को निर्धारित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement