कमला हैरिस कैंडिडेट लेकिन ओबामा बनाम ट्रंप क्यों बनती जा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की जंग?

अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव बहुत मायने रखता है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ओबामा की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है.  पिछले बुधवार को ही उन्होंने हैरिस अभियान के लिए 21 वीडियो रिकॉर्ड किए थे.

Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आए सर्वे ने डेमोक्रेट्स की टेंशन बढ़ा दी है. नए पोल के मुताबिक से डेमोक्रेटस कैंडिडेट कमला हैरिस रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ रही हैं. यह हैरिस के लिए एक झटका माना जा रहा है.

पूर्व राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक नेता बराक ओबामा भी अश्वेत लोगों को हैरिस की उम्मीदवारी के लिए कम उत्साह दिखाने पर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. ताजा सर्वेक्षणों के बाद ओबामा ने खुद चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है.

Advertisement

इस बीच जैसे-जैसे प्रचार अभियान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला मुकाबला ट्रंप बनामा ओबामा बनता जा रहा है. दरअसल एशियाई मूल की अमेरिकी अश्वेत महिला कमला हैरिस को ओबामा की पार्टी डेमोक्रेट्स ने चुनाव में बाइडेन की जगह उम्मीदवार बनाया है. हैरिस को ट्रंप से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए बराक ओबामा लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं.

ओबामा ने संभाली कमान
पिछले कुछ दिनों से ओबामा ने प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में ले ली है और हर जगह प्रचार करते नजर आ रहे हैं. ओबामा अपने शासनकाल की नीतियों की तुलना ट्रंप के शासन से करते हुए हैरिस के लिए वोट मांग रहे हैं. ओबामा ने पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में एक अभियान कार्यक्रम में अश्वेतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास कई वजह और बहाने हैं, जिसे मैं भी समझ रहा हूं और मुझे इससे दिक्कत है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका चुनाव: राष्ट्रपति उम्मीदवार के साथ एक ही टिकट पर 'रनिंग मेट' क्यों उतरता है?

पेंसिल्वेनिया के कार्यक्रम में बराक ओबामा ने कहा, "मैं कुछ सच बोलना चाहता हूं, क्योंकि उन्हें ऐसी खबरें मिली हैं कि हैरिस के लिए लोगों में उनकी उम्मीदवारी की तुलना में कम उत्साह है और कुछ अश्वेत लोग चुनाव से बाहर रहने के बारे में सोच रहे हैं.  इसका एक हिस्सा मुझे सोचने पर मजबूर कर रहा है और यहां मैं सीधे पुरुषों से बात कर रहा हूं, जिनका एक हिस्सा मुझे यह सोचने पर मजबूर करता है कि आप राष्ट्रपति के रूप में एक महिला के विचार को महसूस नहीं कर रहे हैं और अन्य विकल्प और अन्य कारणों के साथ आ रहे हैं." 

डेमोक्रेटिक चुनावी विज्ञापनों में भी ओबामा

दरअसल, अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव बहुत मायने रखता है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ओबामा की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है.  पिछले बुधवार को ही उन्होंने हैरिस अभियान के लिए 21 वीडियो रिकॉर्ड किए थे. डेमोक्रेटिक सीनेट उम्मीदवारों के विज्ञापन में भी ओबामा की मजबूत मौजूदगी देखी जा रही है.वह तमाम इंटरव्यूज भी दे रहे हैं. इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि अब चुनाव ट्रंप बनाम ओबामा बनता जा रहा है.

Advertisement

ट्रंप पर ओबामा का सीधा हमला
पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को नीचा दिखाने की ट्रंप की प्रवृत्ति उनकी असली ताकत नहीं है. ओबामा ने कहा, "आप किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करने या बाहर बैठने के बारे में सोच रहे हैं जिसका इतिहास आपको नीचा दिखाने का रहा है, क्योंकि आपको लगता है कि यह ताकत का संकेत है, क्या यही एक पुरुष होने का मतलब है? महिलाओं को नीचा दिखाना? यह स्वीकार्य नहीं है."

दरअसल सर्वे में दिख रहा है कि कमला हैरिस सभी जातियों की महिलाओं के बीच आगे चल रही हैं, लेकिन उन्हें अफ्रीकी अमेरिकियों और हिस्पैनिक लोगों सहित पुरुषों के वोट लेने में मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं इन वर्गों के बीच डोनाल्ड ट्रंप तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और लोग जमकर उनका समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'वो मानसिक रूप से विकलांग...', विस्कॉन्सिन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप

ट्रंप का पलटवार
ट्रम्प ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक पोस्ट के जरिए ओबामा पर पलटवार किया और कहा कि ओबामा ने एक बार फिर हैरिस का अपमान किया है. उन्होंने लिखा, "ओबामा मानते हैं कि कमला के प्रति लोगों में कोई उत्साह नहीं है, खास तौर पर अश्वेत पुरुषों के बीच.मुझे लगता है कि ओबामा मेरे लिए वोट करेंगे क्योंकि उन्हे बेहद कम IQ वाली महिला (कमला हैरिस) पसंद नहीं हैं!"

Advertisement

पेंसिल्वेनिया एक ऐसा राज्य है जहां ओबामा ने 2008 और 2012 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत हासिल की थी, लेकिन ट्रम्प ने 2016 में जीत हासिल की. ​​बाइडेन ने 2020 में यहां बहुत कम अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार यहां एक बार फिर करीबी मुकाबला होता दिख रहा है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement