भारत के एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को चेताया, आसिम मुनीर को जमकर लताड़ा

अमेरिका के सांसद रो खन्ना ने आसिम मुनीर को भारत के खिलाफ किसी भी जवाबी कार्रवाई करने को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अमेरिका के बल पर चल रहा है और आसिम मुनीर एक तानाशाह हैं.

Advertisement
अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है (Photo- Reuters/ISPR) अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है (Photo- Reuters/ISPR)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को चेताया है कि भारत के एयरस्ट्राइक के जवाब में बदले की कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. मुनीर को तानाशाह कहते हुए अमेरिकी सासंद ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन किया जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहगलाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था जिसमें 26 लोग मारे गए थे और 17 से ज्यादा घायल हुए थे. यह ऑपरेशन मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया. 

आसिम मुनीर को धमकी देने के अंदाज में रो खन्ना ने कहा, 'मैं सबसे पहले आसिम मुनीर को यह साफ कर देना चाहता हूं कि दूसरी तरफ से बदले की कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. अब इसे खत्म होना चाहिए.'

सीएनएन को दिए इस इंटरव्यू में रो खन्ना ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान का बहुत अधिक फायदा कराता रहा है.

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान को बहुत अधिक फायदा पहुंचाते रहे हैं. हम पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज देते हैं. वो उसी कर्ज पर निर्भर है.'

आसिम मुनीर पर भड़के अमेरिकी सांसद

Advertisement

अमेरिकी सांसद ने आसिम मुनीर को लताड़ते हुए कहा कि वो एक तानाशाह हैं जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल भिजवा दिया है. इससे पाकिस्तान में एक भी सच्चाई की आवाज नहीं बची है.

उन्होंने कहा, 'हमें समझना पड़ेगा कि आसिम मुनीर एक तानाशाह है जो पाकिस्तान में वैध चुनाव नहीं होने देता, जिसने इमरान खान को जेल में डाल दिया है. अब पाकिस्तान में सच्चाई की कोई आवाज नहीं बची है क्योंकि वहां तानाशाही है. ये तनाव खत्म हो जाए फिर हमें वहां चुनाव की मांग करनी चाहिए, निष्पक्ष चुनाव की मांग होनी चाहिए. हमें आसिम मुनीर से कहना चाहिए कि इमरान खान को आजाद करने की जरूरत है और अब वो किसी तरह की जवाबी कार्रवाई न करें और फिर पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराएं.'

एक और अमेरिकी सांसद ने किया भारत के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन

इससे पहले एक और अमेरिकी सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत का समर्थन किया था. भारत में जन्मे अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के एयरस्ट्राइक का जिक्र करते कहा कि आतंकवाद का जवाब दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि अमेरिका इस काम में भारत के साथ खड़ा हो.

एक्स पर जारी किए गए एक बयान में उन्होंने कहा, 'आज भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए भयानक हमले, जिसमें 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हुए थे, के बाद आतंकवादी ढांचे पर हमला किया. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, और इसका जवाब जरूर दिया जाना चाहिए. भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है, और मैं इन चरमपंथी नेटवर्क को खत्म करने के अपने सहयोगी की कोशिशों में मजबूती से उसके साथ खड़ा हूं.'

Advertisement

श्री थानेदार ने आगे कहा, 'अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों के साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए. यह साझा खतरों का सामना करने, निर्दोष लोगों की जान बचाने और लोकतंत्र, मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए अमेरिका-भारत के बीच गहरे सहयोग का समय है.'

वहीं, अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उन्होंने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति बहुत भयानक है और उम्मीद है कि दोनों देश जल्द ही इसका शांतिपूर्ण समाधान निकाल लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement