उड़ने के लिए तैयार था प्लेन कि तभी इंजन से निकलने लगा धुआं, हलक में अटकी 148 यात्रियों की सांसें

घटना यूनाइटेड फ्लाइट 2091, एयरबस 320, पर हुई जो सिएटल के लिए उड़ान भरने वाली थी. विमान टैक्सीवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी इंजन में आग लग गई. विमान में अचानक आई इस गड़बड़ी के चलते उड़ान चालक दल और हवाईअड्डे की आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की.

Advertisement
टेकऑफ से पहले प्लेन ने पकड़ी आग टेकऑफ से पहले प्लेन ने पकड़ी आग

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट सोमवार दोपहर को उड़ान भरने के लिए तैयार थी लेकिन ऐन मौके पर आग लगने की वजह से फ्लाइट को अपना टेकऑफ रद्द करना पड़ा. फ्लाइट शिकागो के ओ'हेयर अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार थी. तभी अचानक उसके एक पंख से काला-घना धुआं निकलने लगा.

प्लेन में सवार थे 148 यात्री

घटना यूनाइटेड फ्लाइट 2091, एयरबस 320, पर हुई जो सिएटल के लिए उड़ान भरने वाली थी. विमान टैक्सीवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी इंजन में आग लग गई. विमान में अचानक आई इस गड़बड़ी के चलते उड़ान चालक दल और हवाईअड्डे की आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की. 

Advertisement

उस समय प्लेन पर कुल 148 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और यूनाइटेड एयरलाइंस ने घटना की जानकारी देते हुए बयान जारी किए हैं. विमान को वापस गेट पर ले जाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

'उड़ने से पहले सुनाई दी धमाके की आवाज'

विमान के एक यात्री इवान पालोआल्टो द्वारा लिए गए फुटेज में एक पंख से गहरा-काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान उड़ान भरने वाला था, एक विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ी. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी खिड़की पर असर महसूस हुआ. जैसे ही मैंने बाहर देखा, इंजन में आग लगी हुई थी और धुआं निकल रहा था.'
  
आग की जानकारी मिलते ही एफएए ने ओ'हारे एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से फ्लाइट्स का आगमन रोक दिया, जो अमेरिका के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. कुछ समय बाद नियमित परिचालन फिर से शुरू हो गया, जिससे आगे की रुकावटें कम हो गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement