न्यूक्लियर हमले की आशंकाओं के बीच होगी दूसरे दौर की वार्ता!

यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस की सीमा पर पहले दौर की वार्ता हुई. इस बातचीत में युद्ध रोकने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी लेकिन दोनों ही पक्ष बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.

Advertisement
रूस और यूक्रेन में हुई पहले दौर की बातचीत (फोटोः Twitter @BelarusMFA) रूस और यूक्रेन में हुई पहले दौर की बातचीत (फोटोः Twitter @BelarusMFA)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • बातचीत के बाद तेज हुए हमले- जेलेंस्की
  • बेलारूस बॉर्डर पर हुई पहले दौर की वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वे बातचीत के लिए हमले नहीं रोकेंगे. रूस ने अपनी परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाईअलर्ट पर रखा है. परमाणु हमले की आशंका से दुनिया सहम गई है. परमाणु हमले की आशंका के बीच दोनों देशों के बीच एक दौर की वार्ता हो चुकी है और अब दूसरे दौर की बातचीत की तैयारी है.

Advertisement

पहले दौर की बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से कहा गया कि रूस ने हमले और भी तेज कर दिए हैं. रूस की ओर से पहले दौर की बातचीत के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर जमकर बमबारी की गई. खारकीव में भी संघर्ष तेज हो गया है. जेलेंस्की ने इसे दबाव बनाने की कोशिश बताया और कहा कि बातचीत हमारे क्षेत्र, हमारे शहरों पर बमबारी, गोलीबारी के खिलाफ हो रही थी.

उन्होंने बातचीत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी लेकिन साथ ये भी कहा कि जब एक तरफ से रॉकेट्स दागे जा रहे हों, वे किसी तरह की नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की ने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा कि कीव रूसी सेना के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य बना हुआ है. उन्होंने ये मांग भी की है कि रूस के लिए दुनियाभर के पोर्ट और एयरपोर्ट बंद कर दिए जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Russia-Ukraine War: रूसी न्यूक्लियर ट्रायड ने युद्धाभ्यास शुरू किया, मिसाइल कमांड भी अलर्ट पर

रूस की ओर से परमाणु हमले की आशंका और दोनों देशों के सख्त तेवर के कारण वार्ता को लेकर संदेह के बादल भी मंडराते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के डेलिगेशन के बीच बेलारूस की सीमा पर पहले दौर की बातचीत हुई. दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच करीब पांच घंटे तक बातचीत चली. यूक्रेन की ओर से इसे लेकर कहा गया कि कई चीजों पर सहमति बनी है. जल्द ही दूसरे दौर की वार्ता होगी. वहीं ये भी कहा गया है कि बातचीत जारी रखने पर सहमति जरूर बनी लेकिन इसके अलावा युद्ध रोकने को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से छात्रों को निकालने का मिशन जारी, रोमानिया और स्लोवाक के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने की बात

रूस की ओर से परमाणु दस्ते को अलर्ट पर डाले जाने के बाद यूक्रेन ने भी यूरोपीय यूनियन में शामिल होने की ओर से कदम बढ़ा दिए. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय यूनियन में शामिल होने के लिए आवेदन पर दस्तखत कर दिए. दूसरी तरफ, रूसी डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे व्लादिमीर मेदिंस्की ने कहा कि कुछ कॉमन बिंदुओं पर बात हुई. वे बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर हमला कर घिर गया रूस? ब्रिटेन फ्रीज करेगा बैंकों की संपत्ति, कनाडा ने रोका तेल आयात

बता दें कि पहले दौर की बातचीत समाप्त होते ही कीव में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. रूसी सेना ने कई तरफ से यूक्रेन पर हमला किया है. रूसी सैनिक धीरे-धीरे राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे हैं. कीव से महज 25 किलोमीटर दूरी पर रूसी सेना के सैकड़ों वाहन, आर्टिलरी और सपोर्ट व्हीकल पहुंच चुके हैं. कीव से आ रही तस्वीरें भी हालात की गंभीरता बता रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement