यूक्रेन ने रूस पर किया अबतक का सबसे घातक हमला, राजधानी मॉस्को पर दागे 34 ड्रोन

यूक्रेन ने मॉस्को पर कम-से-कम 34 ड्रोन से हमला किया है जो 2022 में हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन का रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. इस हमले की वजह से शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम-से-कम एक व्यक्ति घायल हो गया.

Advertisement
यूक्रेन ने मॉस्को पर दागे 34 ड्रोन. यूक्रेन ने मॉस्को पर दागे 34 ड्रोन.

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

यूक्रेन ने रूस पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. यूक्रेन ने मॉस्को पर दर्जनों ड्रोन दागे हैं, जिसमें गए लोगों के घायल होने का जानकारी भी सामने आई है. हमले के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने मॉस्को पर कम-से-कम 34 ड्रोन से हमला किया है जो 2022 में हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन का रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. इस हमले की वजह से शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम-से-कम एक व्यक्ति घायल हो गया.

Advertisement

सेना ने नष्ट किए ड्रोन

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूसी वायु सेना ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 ड्रोन नष्ट कर दिए. मंत्रालय ने कहा कि  रूसी संघ के क्षेत्र में हवाई जहाज के प्रकार के ड्रोन का इस्तेमाल करके एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने के कीव सरकार की कोशिश को नाकाम कर दिया. रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट किए गए अन-ऑफिशियल वीडियो में ड्रोनों को आसमान में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हमले के कारण कई फ्लाइट्स डायवर्ट

रूस की फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कहा कि डोमोदेवो, शेरेमेटेवो और झुकोवस्की के एयरपोर्ट ने कम-से-कम 36 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया, लेकिन फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. मॉस्को क्षेत्र में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement

वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अपनी ओर से रातों-रात रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए हैं. कीव ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने उनमें से 62 को मार गिराया है और उसने रूस के ब्रांस्क इलाके में एक शस्त्रागार पर हमला किया, जिस इलाके में 14 ड्रोन गिराए गए थे.

कुछ अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीते के बाद मॉस्को की सेना युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद से सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. यूक्रेन-रूस युद्ध ढाई साल में प्रवेश कर रहा है.

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने लेंगे. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह 24 घंटे के अंदर यूक्रेन में शांति ला सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ विवरण दिया है कि वह इस काम को कैसे करेंगे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को उनकी राष्ट्रपति चुनाव की जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया तो टेस्ला के सीईओ और ट्रंप समर्थक एलोन मस्क भी कॉल में शामिल हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement