जानिए क्या है Chris Pincher scandal जिसके विरोध में ऋषि सुनक-साजिव जावेद ने बोरिस जॉनसन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया

UK Govt Crisis: प्रधानमंत्री जॉनसन सांसद क्रिस पिंचर को सरकारी जिम्मेदारी देने के मामले में माफी मांग चुके हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि पिंचर को इस साल की शुरुआत में डेप्युटी व्हिप चीफ बनाकर बड़ी चूक की थी.

Advertisement
Boris Johnson (PTI) Boris Johnson (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • नादिम जहावी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है
  • मिशेल डोनेलन को प्रोमोट कर शिक्षा मंत्री बनाया गया है

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार पर संकट के बादल घिर आए हैं. सांसद क्रिस पिंचर को दी गई पदोन्नति के बाद जॉनसन की सत्ता से वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर भी सवाल उठाए हैं.

हालांकि, प्रधानमंत्री जॉनसन सांसद क्रिस पिंचर को सरकारी जिम्मेदारी देने के मामले में माफी मांग चुके हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि पिंचर को इस साल की शुरुआत में डेप्युटी व्हिप चीफ बनाकर बड़ी चूक की थी. वहीं, इस सियासी घमासान के बाद ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नादिम जहावी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है और डाउनिंग स्ट्रीट के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्सली साजिद जाविद की जगह लेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री मिशेल डोनेलन को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

क्यों विवादों में हैं क्रिस पिंचर?

सांसद क्रिस पिंचर पर नशे में यौन दुराचार और लोगों से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. इसकी जानकारी होते हुए भी बोरिस जानसन ने उन्हें पदोन्नति दी जिससे सरकार की किरकिरी हुई. वो भी तब जब कोरोना काल में 'पार्टी गेट' प्रकरण पर सरकार पहले से घिरी थी. इस नियुक्ति को लेकर विपक्ष हमला बोल रहा था और साथ ही बोरिस जॉनसन के सांसद भी आलोचना कर रहे थे. हालांकि इस बीच सरकार ने अपना बयान भी बार-बार बदला था. कभी कहा कि पीएम जॉनसन को पिंचर पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं थी तो कभी कहा- आरोपों की जानकारी थी लेकिन वो सच नहीं पाए गए.

'पार्टी गेट' विवाद के बाद जॉनसन से मांगा था इस्तीफा 

जून में ही 'पार्टी गेट' विवाद के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के 50 से ज्यादा सांसदों ने बोरिस जॉनसन से इस्तीफे की मांग की थी. लेकिन PM बोरिस जॉनसन उस वक्त विश्वास मत जीतने में सफल हो गए थे. सदन में उन्हें 211 और विपक्ष को 148 वोट हासिल हुए थे. दरअसल, तब बोरिस पर आरोप लगा था कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच 19 जून, 2020 को जॉनसन ने पार्टी का आयोजन किया था. इस दिन उनका जन्मदिन था और वे 56 साल के हुए थे. इस दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में जॉनसन की पत्नी कैरी ने पार्टी का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में करीब 30 लोग शामिल थे.

Advertisement

जिस समय पार्टी आयोजित की गई उस वक्त कोरोना लॉकडाउन लागू था, और कार्यक्रमों में दो से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं थी. इस पूरे विवाद को पार्टीगेट घोटाला नाम दिया गया था. 

क्या बोले थे इस्तीफा देने वाले मंत्री? 

ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा, 'मैं सरकार का साथ छोड़ने से दुखी हूं. मैं काफी सोचने के बाद ये फैसला लेने पर मजबूर हुआ कि अब सरकार के साथ नहीं जा सकता. हो सकता है कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो, लेकिन मेरा मानना ​​है कि अहम मुद्दों पर लड़ना जरूरी है.'' वहीं, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देते हुए कहा- 'मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज को रोक नहीं सकता.' ब्रिटेन के संस्कृति सचिव नादिन डोरिस भी पीएम बोरिस जॉनसन के फैसले से नाखुश नजर आए. इस घमासान के बीच अपनों के बढ़ते विरोध से जॉनसन घिरते दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement