UAE में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारी बारिश के बाद नागरिकों को दी सलाह

पिछले दिनों UAE में तबाही मचाने वाली भारी बारिश हुई. इसके बाद देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक नागरिक अपनी गैर-जरूरी यात्राओं में बदलाव कर लें.

Advertisement
भारतीय दूतावास ने नागरिकों को दी सलाह (फोटो- AFP) भारतीय दूतावास ने नागरिकों को दी सलाह (फोटो- AFP)

aajtak.in

  • अबू धाबी,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस हफ्ते भारी बारिश हुई. अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को सलाह दी है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तक तक गैर-जरूरी यात्रा से बचें या पहले से निर्धारित यात्रा को रीशेड्यूल करें. संयुक्त अरब अमीरात में इस सप्ताह हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद दुबई और आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और देश इससे उबरने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्री प्रस्थान की तारीख और समय के संबंध में एयरलाइन्स से आखिरी पुष्टि के बाद ही एयरपोर्ट पर यात्रा कर सकते हैं.

सलाह में कहा गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम की वजह से हुई परेशानी की वजह से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अस्थायी रूप से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या सीमित कर दी है.

भारत ने शुरू किया है हेल्पलाइन नंबर

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का सबसे व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 24 घंटे के अंदर फिर से अपनी रूटीन पर काम करने लगेगा. बयान में कहा गया है कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को ऑपरेशन सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा में बदलाव करने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए, दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जो 17 अप्रैल से काम कर रहे हैं.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement