ढाका में छापेमारी के दौरान महिला ने साथी के साथ खुद को उड़ाया

बांग्लादेश की राजधानी में पुलिस की विशिष्ट आतंकवाद निरोधक इकाई ने शनिवार को जब एक तीन मंजिला इमारत पर छाप मारा तब एक महिला और एक लड़के ने खुद को उड़ा लिया.

Advertisement
वारदात के बाद सुरक्षा पुख्ता वारदात के बाद सुरक्षा पुख्ता

अमित कुमार दुबे / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बांग्लादेश की राजधानी में पुलिस की विशिष्ट आतंकवाद निरोधक इकाई ने शनिवार को जब एक तीन मंजिला इमारत पर छाप मारा तब एक महिला और एक लड़के ने खुद को उड़ा लिया. इस इमारत में भारी हथियारों से लैस उस इस्लामी समूह से जुड़े उग्रवादी छिपे थे जिस पर कैफे पर हमला करने का आरोप है. पुलिस ने राजधानी के अशकोना इलाके की इमारत पर छापा मारा था. गृह मंत्री असदुज्ज़मां खान कमाल ने मीडिया को बताया कि एक महिला और एक किशोर ने खुद को उड़ा लिया.

Advertisement

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के आतंकवाद निरोधक इकाई ने राजधानी के अशकोना इलाके में तड़के इमारत को घेर लिया, इमारत में रहने वाले लेागों को निकालने के बाद उग्रवादियों से बाहर आकर आत्मसमर्पण करने को कहा. पुलिस ने इमारत में घुसने की कोशिश नहीं की क्योंकि उग्रवादियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक थे. इकाई के एक अधिकारी ने बताया, हमने अभियान को खत्म कर दिया क्योंकि एक महिला सहित दो (उग्रवादी) मारे गए और दो अन्य महिलाओं ने दो नाबालिग बच्चों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

आतंकवाद निरोधक इकाई के वरिष्ठ अधिकारी सोनवर हुसैन ने मीडिया से कहा कि बुर्के में एक महिला एक बच्चे के साथ बाहर आई और अपनी कमर में बने विस्फोटक से विस्फोट कर लिया. इमारत पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद पुलिस जैसे ही इमारत की ओर बढ़ी और उन्होंने गोली चलाई फिर एक अन्य विस्फोट की आवाज सुनाई दी क्योंकि इमारत में छिपे एक किशोर लड़के ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. इससे पहले, दो महिला और दो बच्चे इमारत से बाहर आए थे और कानून प्रवर्तकों के सामने आत्म समर्पण कर दिया था. जब महिला ने खुद को उड़ाया तब एक नाबालिग लड़की को छर्रे लग गए और वह जख्मी हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि तीन उग्रवादियों के बारे में समझा जाता है कि वे निओ-जमातुन मुजाहिदीन बांग्लादेश (निओ-जेएमबी) के सदस्य हैं जो एक जुलाई को ढाका कैफे पर हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार था जिसमें 17 विदेशियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आत्मसर्पण करने वाली दो में से एक महिला मृत मारे गये सेना के गद्दार पूर्व मेजर की पत्नी है जिसको पुलिस ने इस साल दो सितंबर को ढाका के मीरपुर इलाके में लगभग इसी तरह की मुठभेड़ में मार गिराया था. दूसरी महिला निओ जेएमबी नेता की पत्नी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement