France: फिल्मी स्टाइल में कैदी वाहन पर हमला… गोलीबारी और साथी को छुड़ा ले गए हमलावर, दो पुलिसकर्मियों की मौत 

पुलिस ने कहा कि यह सुनियोजित हमला, जो पूरे यूरोप में नशीली दवाओं से जुड़ी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच हुआ है. उत्तरी फ्रांस के यूरे क्षेत्र में इंकारविले में एक टोल बूथ पर सुबह करीब नौ बजे यह वारदात हुई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में भगोड़े कैदी की पहचान 30 साल के मोहम्मद ए के रूप में की गई है.

Advertisement
फ्रांस में पुलिस के कैदी वाहन के आगे टकराई एसयूवी. दूसरी तस्वीर में अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश में जुटी पुलिस. फ्रांस में पुलिस के कैदी वाहन के आगे टकराई एसयूवी. दूसरी तस्वीर में अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश में जुटी पुलिस.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

फ्रांस में एक कैदी को छुड़ाने के लिए प्रिजन वैन पर घात लगाकर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में हमला किया. बंदूकधारी हमलावरों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 3 जवान घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. 

पुलिस ने कहा कि यह सुनियोजित हमला, जो पूरे यूरोप में नशीली दवाओं से जुड़ी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच हुआ है. उत्तरी फ्रांस के यूरे क्षेत्र में इंकारविले में एक टोल बूथ पर सुबह करीब नौ बजे यह वारदात हुई थी. पुलिस ने बताया वारदात के बाद अज्ञात हमलावर और कैदी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ईरानी ड्रोन की हू-ब-हू नकल... फ्रांस ने बनाया खतरनाक आत्मघाती ड्रोन Veloce 330, जानिए खासियत

जेल वैन के आगे टकराई एसयूवी 

सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नकाब पहने कम से कम दो लोगों को राइफलें लिए हुए आग की लपटों में घिरी एक एसयूवी के पास चक्कर लगा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि जेल वैन के सामने से टकराने के बाद एसयूवी में आग लग गई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में भगोड़े कैदी की पहचान 30 साल के मोहम्मद ए के रूप में की गई है.

फ्रांसीसी पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि संदेह है कि उसके कहने पर मार्सिले में एक हत्या की गई थी और उसका शहर के शक्तिशाली ‘ब्लैक्स’ गैंग से संबंध था. आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि पूरे यूरोप में नशीली दवाओं का अपराध तेजी से बढ़ा है. यहां हाल के वर्षों में कोकीन की बाढ़ आ गई है. फ्रांस का मार्सिले शहर गैंगवार का केंद्र रहा है, खासतौर पर तस्करी करने वाले गुटों के बीच होने वाले हिंसक संघर्ष का. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement