भारतीय को लुभाने के लिए तुर्की ने उठाया यह बड़ा कदम

तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के उप महानिदेश ओनूर गोजेट का कहना है कि पिछले साल तुर्की में परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की चाह रखने वाले भारतीय जोड़ों की वृद्धि हुई है. टूरिज्म सेक्टर में भारत एक उभरता हुआ मार्केट है और यह तुर्की के पर्यटन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (फाइल फोटो) तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

हाल ही में ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की भी आने वाले समय में भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा कर सकता है. साल 2019 में 2.3 लाख और 2022 में 2.7 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक तुर्की गए थे.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की का संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के सहयोग से भारत के छह शहरों में रोड शो का आयोजन करेगा. तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के उप महानिदेश ओनूर गोजेट ने अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में रिकॉर्ड संख्या में भारतीय पर्यटक तुर्की गए हैं. अगले साल तक लक्ष्य है कि तुर्की आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 3.5 लाख हो. 

Advertisement

ओनूर गोजेट ने आगे कहा कि हमारे आधिकारिक आकंड़े अभी तक जारी नहीं हुए हैं. लेकिन हमारा अनुमान है कि पिछले साल लगभग 2.7 लाख भारतीय पर्यटक तुर्की आए. आगे हमारा लक्ष्य है कि अगले दो से तीन सालों में भारत को हम टॉप-10 में देखें. टूरिज्म सेक्टर में भारत एक उभरता हुआ मार्केट है और यह तुर्की के पर्यटन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की भारतीय यात्रियों के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है. तुर्की एयरलाइंस की दिल्ली और मुंबई से प्रति सप्ताह 14 उड़ानें हैं. इंडिगो की भी इतनी ही संख्या में उड़ानें हैं. चूंकि, पर्यटन के लिए सबसे अहम कड़ी परिवहन है. इसलिए हम भारत और तुर्की के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी काम करेंगे.

Advertisement

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की जा रहे हैं भारतीय

तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के उप महानिदेश ओनूर गोजेट का कहना है कि पिछले साल तुर्की में परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की चाह रखने वाले भारतीय जोड़ों की वृद्धि हुई है. तुर्की भी इंडियन वेडिंग सेगमेंट पर जोर दे रहा है. यह तुर्की में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का एक अच्छा तरीका है. फिलहाल जर्मनी, रूस और यूके तुर्की के लिए प्रमुख बाजार है. लेकिन हम भारत जैसे नए और उभरते बाजारों की खोज में हैं. 

ओनूर गोजेट ने आगे कहा कि पर्यटन मंत्रालय का उद्देश्य पर्यटन उद्योग में विविधता लाना है. तुर्की में जब हम भारतीय पर्यटकों को देखते हैं तो हमें अनुभव होता है कि वो यहां की संस्कृति, इतिहास, इवेंट्स और शादी कार्यक्रमों के लिए आते हैं. हम भी इसी तरह के पर्यटक चाहते हैं. यह हमारे उद्देश्यों से मैच करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement