इस्लामिक नहीं रहेगा ये देश, संविधान में होने जा रहा बदलाव

ट्यूनीशिया का संविधान बदलने जा रहा है. नए संविधान का मसौदा बनकर तैयार हो गया है और इसे राष्ट्रपति को सौंप दिया गया है. यह नया संविधान 2014 के संविधान की जगह लेगा. इससे पहले 25 जुलाई को देश में जनमत संग्रह होगा.

Advertisement
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद (photo: Anadolu Agency) ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद (photo: Anadolu Agency)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • ट्यूनीशिया में नए संविधान का मसौदा तैयार
  • 25 जुलाई को जनमत संग्रह

उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में नए संविधान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए बाकायदा मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसके बाद अब राष्ट्रपति कैस सैयद ने कहा है कि नए संविधान में ट्यूनीशिया का राजकीय धर्म इस्लाम नहीं रहेगा.

बता दें कि ट्यूनीशिया में 25 जुलाई को जनमत संग्रह होने जा रहा है.

राष्ट्रपति सैयद ने कहा, हम एक ऐसे स्टेट की बात नहीं कर रहे हैं जिसका धर्म इस्लाम है लेकिन हम एक राष्ट्र की बात करेंगे जिसका धर्म इस्लाम है और नेशन, स्टेट से अलग होता है. सैयद कहना चाह रहे हैं कि ट्यूनीशिया का कोई राजकीय धर्म नहीं होगा लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर धर्म इस्लाम है.

Advertisement

सैयद इसे ट्यूनीशिया में राजनीतिक व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में एक कदम बता रहे हैं. हालांकि, उनके इस कदम को प्रतिद्वंद्वी इस्लामिस्ट पार्टियों को कमजोर करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है. 

ट्यूनीशिया में नए संविधान का मसौदा तैयार करने वाले नेशनल कंसल्टेटिव कमिशन के समन्वयक सादेक बेलैद ने समाचार एजेंसी एएफपी को एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस्लामिक पार्टियों को चुनौती देने के लिए संविधान के नए मसौदे से इस्लाम से जुड़े सभी संदर्भ हटा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति सैयद को जो मसौदा सौंपेगे, उसमें ऐसा कोई संकेत नहीं होगा जिससे लगे कि ट्यूनीशिया का स्टेट रिलीजन इस्लाम है. 

सैयद को सोमवार को नए संविधान का मसौदा सौंपा गया और ऐसी संभावना है कि वह 25 जुलाई को होने वाले जनमत संग्रह से पहले इसे मंजूरी दे सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि एक साल पहले 25 जुलाई को ही राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में सभी कार्यकारी शक्तियों को नियंत्रित करने का आदेश दिया था.

ट्यूनीशिया के 2014 के संविधान की जगह लेगा नया संविधान

ट्यूनीशिया के 2014 के संविधान के अध्याय-1 के पहले अनुच्छेद में कहा गया है कि ट्यूनीशिया एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है और इस्लाम इसका धर्म और अरबी इसकी भाषा है. यह गणतंत्र राष्ट्र है.

ट्यूनीशिया का नया संविधान 2014 के इसी संविधान की जगह लेगा. विपक्ष और मानवाधिकार संगठनों ने राष्ट्रपति सैयद पर ऐसे संविधान को मंजूरी देने की कोशिश करने का आरोप लगया है, जिसे उनकी महत्वकांक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है.

वहीं, नए संविधान में अपनाई जाने वाली सरकारी प्रणाली के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति सैयद ने कहा, मामला राष्ट्रपति या संसदीय प्रणाली का नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि संप्रभुता लोगों के लिए है और बाकी सब कार्यपालिका का काम है. संविधान में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कामकाज का उल्लेख किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement