इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत, सुनामी की चेतावनी

भूकंप के इन तेज झटकों में कई इमारतों को नुकसान हुआ है. भूकंप का केंद्र 91 किमी. जमीन के नीचे बताया जा रहा है. हालांकि इस भूकंप में 1 से ज्यादा लोगों की जान जाने की अब तक कोई खबर नहीं है.

Advertisement
भूकंप से कई इमारतों को नुकसान भूकंप से कई इमारतों को नुकसान

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

इंडोनेशिया में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई जा रही है. इस भूकंप में अब तक एक की मौत की खबर है. ये झटके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और देश के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा में महसूस किए गए.

भूकंप के इन तेज झटकों में कई इमारतों को नुकसान हुआ है. भूकंप का केंद्र 91 किमी. जमीन के नीचे बताया जा रहा है. हालांकि इस भूकंप में 1 से ज्यादा लोगों की जान जाने की अब तक कोई खबर नहीं है, लेकिन कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Advertisement

सुनामी की चेतावनी

6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद प्रशासन ने जावा तटीय क्षेत्र के पास के कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement