सीरिया में ईरानी दूतावास के नजदीक बड़ा इजरायली हवाई हमला हुआ है. इजरायली सेना ने सीरिया और लेबनान में आईआरजी फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की हवाई हमले में हत्या कर दी. हालांकि इजरायल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इजरायली सेना ने ईरानी दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर स्टील्थ एफ-35 लड़ाकू जेट के माध्यम से छह मिसाइलें दागीं जिसमें जाहिदी की मौत हो गई.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला इतना भीषण था कि दूतावास परिसर में एक इमारत "समतल" हो गई है. कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद मध्य पूर्व में टकराव बढ़ेगा जो इजरायल को ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ खड़ा कर देगा. ईरानी मीडिया का दावा है कि हमले में आईआरजीसी के सात सदस्यों की मौत हो गई है, जिनमें सीरिया में इसके सबसे वरिष्ठ अधिकारी, मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सीरिया में ईरानी दूतावास के पास इजरायली हमले में 6 की मौत, जमींदोज हुई इमारत
कौन था जाहेदी
जाहेदी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स (IRGC-QF) में एक शीर्ष अधिकारी था, जो अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है. वह कथित तौर पर सीरिया और लेबनान में यूनिट का संचालन करता था और वहां ईरानी मिलिशिया और हिजबुल्ला के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी उसके पास थी. इस तरह वह दोनों देशों में ईरानी बलों का सबसे वरिष्ठ कमांडर था.
इजरायल के आर्मी रेडियो ने बताया कि जाहेदी ने सीरिया, लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजरायल के खिलाफ सभी ईरानी आतंकवादी अभियानों का संचालन किया था. जनवरी, 2020 में बगदाद में अमेरिका द्वारा कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से जाहेदी की मौत आईआरजीसी के लिए सबसे बड़ा झटका है.
जाहिदी का जन्म 1960 में हुआ था और 20 साल की उम्र में वह 1980 में आईआरजीसी में शामिल हो गया. कुद्स फोर्स के प्रमुख कमांडर होने के नाते वह आईआरजीसी ऑपरेशन के उप प्रमुख था. 2005 से 2006 तक उसने आईआरजीसी की वायु सेना और 2006 से 2008 तक ग्राउंड फोर्स के कमांडर के रूप में भी पद संभाला.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: रमजान में इजरायली फौज पर हमास का हमला नहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध का है ये वीडियो
यूएस नेशनल काउंटरटेररिज्म सेंटर (एनसीटीसी) के अनुसार, "आईआरजीसी-क्यूएफ ईरानी शासन के प्राथमिक संगठनों में से एक है जो ईरान के बाहर आतंकवादी अभियानों सहित गुप्त घातक गतिविधियों के संचालन करता है. ईरान आतंकवाद को एक टूल के रूप में देखता है जिसका उपयोग वह अपने कथित दुश्मनों को रोकने और उनका मुकाबला करने, दुनिया भर में शिया मुसलमानों पर नेतृत्व का दावा करने और मध्य पूर्व में ताक दिखाने के लिए कर सकता है."
ईरान की चेतावनी
इस बीच हमले के बाद सीरिया में ईरान के राजदूत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने हमले के बाद अपने सीरियाई समकक्ष के साथ फोन पर बात की और कहा कि इस हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार है.
अमेरिका ने कहा कि वरिष्ठ ईरानी सैन्य कमांडर, जो कथित तौर पर सीरिया में एक संदिग्ध इजरायली हवाई हमले में मारा गया है, उसने इस्लामिक गणराज्य के लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के समर्थन में "अहम भूमिका" अदा की थी. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 2010 में मोहम्मद रजा ज़ाहेदी पर प्रतिबंध लगाया था. विभाग के मुताबिक, वह "हिजबुल्ला और सीरियाई खुफिया सेवाओं के लिए जानकारी जुटाने का काम करता था.' मोहम्मद रजा जाहेदी पर हिजबुल्ला को हथियार शिपमेंट की गारंटी देने का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: रमजान में इजरायली फौज पर हमास का हमला नहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध का है ये वीडियो
अशरफ वानी