चीन के टॉप जनरल झांग जुडोंग की मौत, लद्दाख विवाद के वक्त थे वेस्टर्न थियेटर के कमांडर

झांग जुडोंग (General Zhang Xudong) जो कि जून 2021 तक चीन में वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रमुख थे उनकी 58 साल की उम्र में मौत हो गई है.

Advertisement
जनरल झांग जुडोंग जनरल झांग जुडोंग

गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • चीन के जनरल झांग जुडोंग की मौत
  • चीन में वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रमुख रहे थे

पड़ोसी देश चीन के टॉप जनरल का निधन हो गया है. झांग जुडोंग (General Zhang Xudong) जो कि जून 2021 तक वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रमुख थे उनकी 58 साल की उम्र में मौत हो गई है. लद्दाख में जिस वक्त भारत और चीन के बीच तनातनी हुई तब झांग जुडोंग चीन में वेस्टर्न थियेटर कमांडर थे. लेकिन कमान संभालने के सिर्फ छह महीने बाद उनको वहां से हटा लिया गया था, जिसपर कई सवाल भी खड़े हुए थे.

Advertisement

जनरल झांग जुडोंग चीन के टॉप कमांडर थे. उनको खुद चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने चुना था और वेस्टर्न थियेटर में तैनात किया था. वेस्टर्न थियेटर कमांड तिब्बत और शिनजियांग प्रांत के बॉर्डर और क्षेत्र में तैनात रहता है. जनरल झांग को यह जिम्मेदारी झाओ जोंगकि के रिटायर होने के बाद मिली थी. वह इस क्षेत्र में पिछले पांच सालों से तैनात थे.

जनरल झांग की बात करें तो इससे पहले उन्होंने तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में काम नहीं किया था. लेकिन चीनी राष्ट्रपति ने उनपर भरोसा करके उनको यहां भेजा था. इससे पहले झांग शेनयांग में थे यहां चीन की सीमा रूस और नॉर्थ कोरिया से लगती है. इसके साथ वह सेंट्रल थियेटर कमांड के डिप्टी कमांडर भी रहे. इसका मुख्य काम बीजिंग की देखरेख होता है.

अगले जनरल को सिर्फ दो महीने में हटाना पड़ा

Advertisement

जनरल झांग के बाद जनरल क्यू क्विलिंग को वेस्टर्न थियेटर कमांड बनाया गया था. लेकिन सिर्फ दो महीने में हटा दिया गया था. बताया गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. एक्सपर्ट्स का ध्यान इन घटनाओं पर इसलिए भी गया था क्योंकि जल्दी-जल्दी वेस्टर्न थियेटर कमांड के कमांडर बदले जा रहे थे. जबकि यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है.

चीन के सामने टेंशन

जनरल झांग का निधन, वहीं जनरल क्यू क्विलिंग की खराब तबीयत के साथ-साथ अन्य कुछ कमांडर्स की भी मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं है. LAC पर तैनात किए गए कमांडर्स की यूं तबीयत बिगड़ने से चीन चिंता में है.

जनरल क्यू क्विलिंग की तबीयत खराब होने के बाद फिलहाल जनरल वांग हाइजियांग को वेस्टर्न कमांड की कमान सौंपी गई है. दरअसल, LAC पर अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाके में चीनी जवानों की हालत खराब हो रही है, जिसकी वजह से अब चीन वहां बेहतर हेल्थ सुविधाओं के लिए काम कर रहा है. इसके अलावा शांति की बात करने के बावजूद चीन लगातार सीमावर्ती इलाकों में सड़कें, रेल लाइन, एयर फील्ड विकसित कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement