थाईलैंड में फिर शुरू हुआ सबसे बड़ा रेस्क्यू, 5 देशों के गोताखोर जुटे

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच में से 4 को बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. पूरी दुनिया को इस बचाव अभियान के फिर से शुरू होने का इंतजार है.

Advertisement
थाईलैंड में बचाव अभियान जारी (फोटो- रॉयटर्स) थाईलैंड में बचाव अभियान जारी (फोटो- रॉयटर्स)

मौसमी सिंह

  • चिरांगराई (थाईलैंड),
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच में से 4 को बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था. रविवार रात को यह अभियान करीब 10 घंटों के लिए रोका गया था. एक बार फिर अब सोमवार को ये ऑपरेशन शुरू हो गया है. मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद हैं.

Advertisement

बचाव अभियान के पहले चरण में रविवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोप और थाईलैंड के विशेषज्ञ शामिल थे. चार युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को गुफा से निकालने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

इस अभियान में अब बेबी सबमरीन की मदद भी ली जा सकती है. पूरे ऑपरेशन में कुल 90 गोताखोर जुटे हैं. इनमें 40 थाई जबकि 50 अन्य देशों के गोताखोर हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन के चीफ नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने बताया कि अब तक चार बच्चों को गुफा से बाहर निकाला गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बच्चों को मीडिया से दूर ही रखा गया है. बाकी लोगों को निकालने के लिए टीम कोशिश कर रही है.

इस बीच गुफा के बाहर तेज बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन फेल होने के बाद आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकालने के लिए 13 विदेशी गोताखोर और थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर लगाए गए. इसमें 10 गोताखोरों ने पहले चरण में अभियान को अंजाम दिया. प्लान के मुताबिक अंदर पहुंचकर दो गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को बाहर निकाला गया.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अभियान के बारे में ट्वीट कर कहा कि उनका देश थाईलैंड के साथ मिलकर बच्चों को सुरक्षित गुफा से बाहर निकालने में मदद कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि ये सभी बहादुर और प्रतिभासंपन्न हैं.

जानकारी के मुताबिक गोताखोरों को गुफा का एक चक्कर पूरा करने में करीब 11 घंटे का समय लग रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होगी. इससे बचाव अभियान को रविवार को शुरू करना पड़ा.

आपको बता दें कि दरअसल 'वाइल्ड बोर्स' नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है. ये लोग घूमते हुए गुफा तक पहुंचे थे और तेज मॉनसूनी बारिश की वजह से गुफा में ही फंस गए. गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद फुटबॉल खिलाड़ी अपने कोच के साथ वहीं फंस गए.

इन्हें बचाने की कोशिश कई दिनों से जारी है. पहले गुफा से पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश के बाद पहाड़ से रिसकर यहां फिर से पानी भर जा रहा है. पानी निकालने के लिए पहाड़ में 100 से अधिक छेद भी किए गए, लेकिन यह भी कारगर नहीं रहा.

आपको बताते चलें कि यह गुफा समतल न होकर ऊंची-नीची सतह की है. इसमें पानी भर जाने से अब गुफा के अंदर कई जगहों पर पानी के भीतर गोता लगाकर बाहर आना पड़ेगा. इन बच्चों को गोताखोरी (पानी के भीतर तैरना) या तैराकी (पानी की सतह पर तैरना) नहीं आता है. इस वजह से भी बचाव अभियान को शुरू करने में काफी समय लग गया. बचाव कर्मियों ने पहले कुछ दिन इन्हें तैराकी और गोताखोरी सिखाई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement