थाईलैंड: रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे गोताखोर, मां-बाप ने लिखा बच्चों को लेटर

ऑपरेशन 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) से शुरू हुआ और उन्होंने कहा कि पहले व्यक्ति को बचाए जाने में कम से कम 11 घंटे लगेंगे.

Advertisement
गुफा में फंसे खिलाड़ी गुफा में फंसे खिलाड़ी

मौसमी सिंह / देवांग दुबे गौतम

  • माई साई,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को बाहर निकालने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. बच्चों को बचाने के लिए रविवार को 15वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है लोगों की चिंता का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है.

चियांग राय के गवर्नर नारोंगसाक ओसातनकॉर्न ने कहा कि 13 विदेशी और पांच थाई गोताखोर बचाव में लगे हैं, और दो गोताखोर प्रत्येक लड़के को गुफा से धीरे-धीरे निकलाने का काम करेगा. आपको बता दें कि जहां बच्चे फंसे हुए हैं वहां तक पहुंचने के रास्ते में पानी भरा हुआ है. ट्रेंड गोताखोरों को भी वहां तक पहुंचने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं.  

Advertisement

ऑपरेशन 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) से शुरू हुआ और उन्होंने कहा कि पहले व्यक्ति को बचाए जाने में कम से कम 11 घंटे लगेंगे. इससे पहले अधिकारियों ने रविवार को गुफा के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की योजना बनाई.

मां-बाप ने बच्चों को लिखा लेटर  

गुफा में फंसे बच्चों के माता-पिता ने एक लेटर लिखा है. उन्होंने लिखा कि सर्दी ज्यादा है, अपना ख्याल रखना और रजाई ओढ़ना मत भूलना. हमें चिंता है, लेकिन तुम जल्द बाहर आओगे.

माता-पिता ने बच्चों के कोच को लिखा है कि आप अपने आपको दोषी मत कहना. हर गुजरने वाले दिन के साथ 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, हालांकि लड़कों ने बहुत जज्बा दिखाया है.

आपको बता दें कि इससे पहले गुफा में फंसे बच्चों ने अपने माता-पिता को लेटर लिखा था. गोताखोरों ने गुफा में फंसे बच्चों को कागज और पेन मुहैया कराए थे ताकि वो अपने माता-पिता के नाम संदेश भेज सकें.

Advertisement

एक बच्चे ने लिखा है यहां वक्त बिताना मुश्किल है लेकिन हम एक-दूसरे की हिम्मत बांधे हुए हैं. कभी ठंड लगती है तो सिमटकर बैठ जाते हैं.उम्मीद है कि घर जरूर लौटेंगे और मेरा जन्मदिन मत भूल जाना वरना मैं नाराज हो जाऊंगा.

वहीं एक बच्चे ने लिखा कि मैं 2 हफ्ते से लापता जरूर हूं लेकिन आपके साथ ही हूं. जल्द ही मैं घर आ जाऊंगा और दुकान के काम में आपकी मदद करूंगा.

एक और बच्चे ने लिखा मां और पापा मैं आपको बहुत प्यार करता हूं अगर मैं बाहर आ गया तो क्या आप मुझे उस रेस्त्रां में ले जाएंगे जहां पैन-फ्राइड मीट मिलता है ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement