रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, पादरी और पुलिसकर्मियों सहित 15 से ज्यादा की मौत, 6 आतंकी ढेर

रूस के दागिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक पादरी और पुलिसकर्मियों सहित 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. रूसी सुरक्षाबलों ने हमले को अंजाम देने वाले 6 आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
Attack in Russia Attack in Russia

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागिस्तान में आतंकियों ने रविवार को एक सिनेगॉग, दो चर्च और एक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया. इन हमलों में 15 पुलिस अधिकारियों और एक पादरी सहित कई 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रूसी सुरक्षाबलों ने हमले के अंजाम देने वाले 6 हमलावरों को भी मार गिराया है. अटैक के बाद रूसी अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा की है.

Advertisement

रूसी अधिकारियों के मुताबिक आतंकी हमलों की जांच शुरू कर दी है. सिनेगॉग और चर्च डर्बेंट में स्थित हैं, जो मुस्लिम उत्तरी काकेशस क्षेत्र में प्राचीन यहूदी समुदाय का गढ़ है. पुलिस पोस्ट पर हमला करीब 125 किमी दूर दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में हुआ.

पादरी का गला काटा

रूसी गृह मंत्रालय ने कहा, 'अज्ञात लोगों ने ऑटोमैटिक हथियारों से एक सिनेगॉग और एक चर्च पर गोलीबारी की.' चर्च में मारे गए लोगों में पादरी भी शामिल थे. सीएनएन ने दागिस्तान पब्लिक मॉनिटरिंग कमीशन के अध्यक्ष शमील खादुलेव के हवाले से कहा, 'मुझे मिली जानकारी के अनुसार, पादरी निकोले की डर्बेंट की चर्च में हत्या कर दी गई. उन्होंने उनका गला काट दिया. वह 66 साल के थे और बहुत बीमार थे.'

एक दर्जन से ज्यादा घायल

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि दक्षिण काकेशस में यहूदी समुदाय के एक प्राचीन सिनेगॉग में हमले के बाद आग लग गई. घायल लोगों में से ज्यादातर पुलिस अधिकारी हैं.

Advertisement

रशिया टुडे के मुताबिक, हमले के बाद संदिग्ध एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए और पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमलावरों पर भी गोलियां चलाई गईं और दो आतंकी मारे गए.

दागिस्तान गणराज्य के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने एक बयान जारी कर कहा कि 'कुछ अज्ञात लोगों ने सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया. दागिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने उनका रास्ता रोका. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनमें से कुछ पीड़ित हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement