सीजफायर खत्म होते ही तालिबान ने 30 अफगानी सैनिकों को मारा

आपको बता दें कि ईद के मौके पर तालिबान की ओर से तीन दिनों का सीजफायर घोषित किया गया था. जो कि बुधवार को ही खत्म हुआ है, इसी के साथ ही तालिबानी लड़ाकूओं ने हमले फिर तेज कर दिए.

Advertisement
तालिबान ने बनाया अफगानी सैनिकों को निशाना FILE PHOTO तालिबान ने बनाया अफगानी सैनिकों को निशाना FILE PHOTO

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

अफगानिस्तानी सेना और तालिबानी आतंकवादियों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकियों ने बुधवार को एक हमले में 30 अफगानिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. हमले के साथ ही तालिबानियों ने बादगीस में एक मिलिट्री बेस पर भी कब्जा जमा लिया.

आपको बता दें कि ईद के मौके पर तालिबान की ओर से तीन दिनों का सीजफायर घोषित किया गया था. जो कि बुधवार को ही खत्म हुआ है, इसी के साथ ही तालिबानी लड़ाकूओं ने हमले फिर तेज कर दिए.

Advertisement

मंगलवार को ही अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदूज प्रांत में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सेना और स्थानीय पुलिस की चौकियों पर किए गए हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. इस हमले में सात कट्टरपंथी भी मारे गए और पांच अन्य घायल हुए थे.

प्रोविंसियल गवर्नर अब्दुल कफूर ने बताया कि तालिबान ने उनकी दो सुरक्षा पोस्टों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि अचानक से कई सारे तालिबानी लड़ाकू पोस्ट पर आए गोलीबारी करने लगे, जिसमें 30 सैनिकों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक इस हमले पर तालिबान ने कोई बयान नहीं दिया है.

आपको बता दें कि ईद की वजह से ही अफगानिस्तानी सेना ने भी सीज़फायर लागू किया गया था, जिसकी काफी आलोचना की गई थी. सेना ने अपने इस सीजफायर को दस दिनों के लिए बढ़ाया था.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी ईद के मौके पर ही तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में एक दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी लीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement