सीरिया में तख्तापलट के बाद भड़की हिंसा, स्वीदा में 89 लोगों की मौत, इजरायल ने किए टैंकों पर हमले

सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद हालात एक बार फिर से विस्फोटक हो गए हैं. दक्षिणी प्रांत स्वीदा में दो दिनों से जारी जातीय झड़पों ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया है. इस दौरान कम से कम 89 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद हालात विस्फोटक हो गए हैं. (Photo: Agency) सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद हालात विस्फोटक हो गए हैं. (Photo: Agency)

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली/दमिश्क,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

सीरिया में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद हालात एक बार फिर से विस्फोटक हो गए हैं. दक्षिणी प्रांत स्वीदा में दो दिनों से जारी जातीय झड़पों ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया है. इस दौरान कम से कम 89 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. संघर्ष अब केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रहा. ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा के नाम पर इजरायल ने भी सैन्य हस्तक्षेप किया है. 

Advertisement

इजरायली सेना ने सीरिया में टैंकों को निशाना बनाकर हमला किया है. ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था 'ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, इस संघर्ष में मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और सीरियाई सुरक्षाबलों के 14 जवान शामिल हैं. हालांकि सीरिया के गृह मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या 30 से अधिक और घायलों की संख्या करीब 100 बताई है.

इस झड़प की शुरुआत स्वीदा के अल-मसमियाह इलाके की एक अस्थायी चेकपोस्ट से हुई. आरोप है कि बेडौइन समुदाय के कुछ लोगों ने एक स्थानीय ड्रूज़ युवक पर हमला किया. इसके जवाब में ड्रूज़ों ने कई बेडौइन सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद ये मामला जल्द ही बेकाबू हो गया और पूरा इलाका हिंसा की चपेट में आ गया.

सीरियाई गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नूरुद्दीन अल-बाब ने कहा, "राज्य और स्वीदा के किसी भी समुदाय या धार्मिक नेताओं के बीच कोई दुश्मनी नहीं है. सरकार केवल उन आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई कर रही है, जो महीनों से स्थानीय लोगों को आतंकित कर रहे हैं. ड्रूज़ समुदाय को सरकार राष्ट्रीय एकता का साझेदार मानती है."

Advertisement

इस बीच इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसने दक्षिणी सीरिया में टैंकों को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं. यह कार्रवाई उस चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें इजरायल ने ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा के लिए सैन्य दखल की बात कही थी. ड्रूज़ समुदाय एक धार्मिक अल्पसंख्यक है जिसकी जड़ें शिया इस्लाम की एक शाखा से जुड़ी मानी जाती हैं. 

इसकी आबादी करीब 10 लाख है, जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं. बाकी इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स और लेबनान में फैले हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इजरायल में ड्रूज़ समुदाय के लोग सेना में भी सेवा देते हैं, और यही कारण है कि इज़रायल उन्हें सामरिक सहयोगी मानता है.

बशर अल-असद की सत्ता से बेदखली के बाद सीरिया में सत्ता संघर्ष की नई लकीर खिंच गई है. स्वीदा की घटना इस बात का संकेत है कि देश में जातीय और धार्मिक तनाव गहराता जा रहा है. ड्रूज़ और बेडौइन समुदायों के बीच पहले से मौजूद खटास अब सशस्त्र संघर्ष में बदल चुकी है. इजरायल जैसे बाहरी देशों की दखलअंदाजी ने इस संकट को और जटिल बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement