कुरान पर इस्लामिक दुनिया की चेतावनी के बावजूद स्वीडन का बड़ा कदम, गुस्साए इराकियों का दूतावास पर हमला

स्वीडन की पुलिस ने एक बार फिर से स्टॉकहोम में कुरान जलाने की अनुमति दे दी है. पहले की तरह इस बार भी इराकी शरणार्थी सलवान मोमिका कुरान जलाने वाला है. इसे लेकर इराक की राजधानी बगदाद स्थित स्वीडन के दूतावास में प्रदर्शन हुए हैं.

Advertisement
कुरान जलाए जाने के विरोध में स्वीडिश दूतावास पर हमला हुआ है (Photo- Reuters) कुरान जलाए जाने के विरोध में स्वीडिश दूतावास पर हमला हुआ है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पिछले महीने बकरीद के दिन स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर कुरान जलाने को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि स्वीडिश पुलिस ने एक बार और कुरान जलाने की अनुमति दे दी है. सलमान मोमिका नामक जिस इराकी शरणार्थी ने बकरीद पर कुरान जलाया था, अब उसे गुरुवार को दोबारा कुरान जलाने की अनुमति मिल गई है जिसे देखते हुए इराक की राजधानी बगदाद में भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है.

Advertisement

कुरान की प्रति जलाए जाने और फिर दोबारा ऐसे कृत्य की अनुमति दिए जाने से नाराज इराकी लोगों ने बगदाद स्थित स्वीडन के दूतावास पर धावा बोल दिया और दूतावास परिसर में आग लगा दी. यह घटना गुरुवार सुबह की है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में प्रदर्शनकरी इराक के प्रभावशाली शिया धार्मिक और राजनीतिक नेता मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीरों वाले झंडे और संकेत लहराते दूतावास में घुसते दिख रहे हैं. उन्होंने दूतावास में तोड़फोड़ की और फिर परिसर में आग लगा दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इराक के विदेश मंत्रालय ने स्वीडन के दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा की है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान कहा, 'इराकी सरकार ने सुरक्षा अधिकारियों को तत्काल इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उनसे कहा गया है कि वो इस बात की जांच करें कि किन परिस्थितियों में दूतावास पर हमला किया गया. अधिकारियों को अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया.'

Advertisement

स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं, स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास पर हमले और आगजनी में दूतावास के कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी सुरक्षित हैं. मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक मिशनों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा करना इराक के अधिकारियों की जिम्मेदारी है.

वहीं, एक सूत्र ने भी पुष्टि की है कि स्वीडिश दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. हालांकि उसने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

इराक के प्रभावशाली नेता अल-सद्र से जुड़े एक टेलिग्राम ग्रुप पर एक पोस्ट कर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया गया था. पोस्ट में लिखा गया था कि स्वीडन में दूसरी बार कुरान जलाने की योजना के विरोध में स्वीडिश दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया जाए.

एक प्रदर्शनकारी हसन अहमद ने फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, 'आज हम उस कुरान को जलाने की निंदा करने के लिए एकजुट हुए हैं, जो पूरी तरह से प्रेम और विश्वास के बारे में है. हम मांग करते हैं कि स्वीडिश सरकार और इराकी सरकार इस प्रकार की पहल को रोकें.'

कुरान की एक प्रति और इराकी झंडे को जलाने की मिली थी अनुमति

स्वीडन की पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने स्टॉकहोम स्थित इराकी दूतावास के बाहर एक विरोध- प्रदर्शन को अनुमति दे दी है. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया कि यह प्रदर्शन किस तरह का होगा. 

Advertisement

वहीं, स्वीडन की समाचार एजेंसी टीटी में चल रही खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी दूतावास के बाहर कुरान की एक प्रति और इराक का झंडा जलाने वाले हैं. इस विरोध प्रदर्शन को इराकी शरणार्थी सलवान मोमिका अंजान देने वाला है जिसने बकरीद के मौके पर मस्जिद के सामने कुरान को आग के हवाले किया था.

मुस्लिम देशों ने दी थी सख्त प्रतिक्रिया

कुरान जलाने की इस घटना का सभी मुस्लिम देशों ने एक सुर में विरोध किया था और स्वीडन के राजनयिकों को बुलाकर उनसे अपना विरोध जताया था. इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई थी और धार्मिक प्रतीकों का सम्मान करने की नसीहत दी थी.

स्वीडन की पुलिस का कहना था कि उसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी थी लेकिन यूएई, सऊदी, तुर्की, पाकिस्तान, कुवैत मोरक्को, पाकिस्तान समेत दुनिया के तमाम मुस्लिम देशों का कहना था कि इस्लामोफोबिया से प्रेरित इस तरह के कृत्यों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम स्वीकार नहीं किया जा सकता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement