सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन से दी क्रिसमस की बधाई, X यूजर्स ने वीडियो पर उठाए सवाल

सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन से क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजी हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने सवाल उठाए. सात महीने से फंसी विलियम्स, सैंटा जैसी टोपी और डेकोरेशन के साथ दिखाई दे रही हैं. इस पर यूजर्स ने कई सवाल किए. कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, कुछ ने समर्थन दिया तो कुछ ने शंकाएं जाहिर कीं.

Advertisement
सुनीता विलियम्स ने दी क्रिसमस की बधाई, तो उठे सवाल सुनीता विलियम्स ने दी क्रिसमस की बधाई, तो उठे सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

दुनियाभर में क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन चल रहा है. इस बीच दुनिया से बाहर स्पेस का चक्कर लगा रहीं सुनीता विलियम्स ने भी इस खास मौके पर बधाई दी है. वे स्पेस स्टेशन में अन्य क्रू के साथ कमोबेश सात महीने से फंसी हैं. कहा जा रहा है कि उनका स्पेसक्राफ्ट खराब हो गया था और तब से वह वापस लौट नहीं पाई हैं. अब जबकि, उन्होंने सैंटा कैप और डेकोरेशन के साथ क्रिसमस की बधाई पेश की तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिए.

Advertisement

सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से जून महीने में स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुई थीं. उनका मिशन आठ दिनों का था और इसके बाद उन्हें वापस धरती पर लौटना था, लेकिन यान में गड़बड़ी के चलते वे नहीं लौट पाए. इसके सात महीने बाद क्रिसमस डे आया है, और स्पेस स्टेशन से उन्होंने सैंटा क्लॉस की मशहूर लाल टोपी और डेकोरेशन के साथ विश किए, जिसको लेकर एक्स पर विवाद खड़ा हो गया.

एक्स पर लोगों ने उठाए सवाल

'Trump Is Still My President' नाम के एक एक्स यूजर ने पूछा, "उन्हें कैसे पता चला कि ये सभी क्रिसमस के डेकोरेशन उनके साथ हैं, जबकि वे सिर्फ 8 दिन के मिशन पर जा रहे थे? यह तो पैरोडी ही होगी." 

'Justme' नाम के एक्स हैंडल ने कमेंट में लिखा, "क्रिसमस की टोपियां और डेकोरेशन किसने पहुंचाई?? तो...आपने उन्हें पैक करने के बारे में पहले से ही सोच लिया था, जबकि कैप्सूल में जगह की बहुत ज्यादा जरूरत होती है??"

Advertisement

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर ही सवाल खड़े कर दिए. 'Rights Reminder' नाम के एक्स हैंडल ने कमेंट में लिखा, "क्या कोई मुझे यह समझने में मदद कर सकता है कि निचले बाएं कोने में तैरती हुई कैंडी केन 1:22 मिनट पर क्यों गायब हो जाती है?" 

कुछ यूजर्स ने किया समर्थन

हालांकि, इस बीच कुछ यूजर्स ने उन्हें विनम्रता से बधाई दी और अपना सहयोग दिया. मसलन 'Cheryl Magee' नाम के एक्स हैंडल ने कमेंट किया, "मेरी क्रिसमस आपकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मुझे आप सभी पर गर्व है."

'Fire Element' नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, "क्रिसमस की बधाई! हम क्रिसमस के जश्न को मंगल ग्रह तक फैलाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!"

स्पेस में कब गई थीं सुनीता विलियम्स?

सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर इस साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, यह आठ दिनों का मिशन था. अब उन्हें मार्च 2025 तक वहीं रहना होगा. उन्हें फरवरी 2025 में वापस लौटना था, लेकिन नासा ने 17 दिसंबर को स्पष्ट किया कि स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement