'आप विफल रहे...', कैबिनेट से बाहर निकाले जाने के बाद सुएला ब्रेवरमैन का ऋषि सुनक पर अटैक

ब्रिटेन कैबिनेट से बाहर निकाले जाने के बाद सुएला ब्रेवरमैन ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि आपने मुझसे और देश से जो वादे किए थे, आप उन वादों को पूरा करने में बार-बार विफल रहे.

Advertisement
सुएला ब्रेवरमैन और ऋषि सुनक (फाइल फोटो) सुएला ब्रेवरमैन और ऋषि सुनक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया. जबकि पूर्व पीएम डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. कैबिनेट से बाहर किए जाने के बाद सुएला ने सुनक को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने सुनक पर प्रमुख नीतियों में बार-बार विफल रहने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

ब्रेवरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लेटर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "जब प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के अधिकांश सदस्यों ने आपको रिजेक्टर कर दिया था और पीएम बनने के लिए कोई व्यक्तिगत जनादेश नहीं होने के बावजूद, आपने मुझे प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताओं पर जो दृढ़ आश्वासन दिया था, उसकी वजह से मैंने आपको समर्थन दिया था." 

पूर्व गृहमंत्री ने चिट्ठी में लिखा, "ये प्राथमिकताएं अवैध प्रवासन को कम करना, चैनल को पार करने वाली छोटी नौकाओं को रोकना, उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल और ईयू कानून को एक साल पहले की तरह लागू करना और बायोलॉजिकल सेक्स प्रोटेक्ट करने के लिए गाइडलाइंस जारी करना हैं." 

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आप इन प्रमुख नीतियों में से हर एक को पूरा करने में स्पष्ट रूप से और बार-बार विफल रहे हैं." ब्रेवरमैन ने ऋषि सुनक पर समझौते के साथ विश्वासघात किया है. ब्रेवरमैन ने आगे कहा कि आपने कहा था कि चैनल में नावों को रोकने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वो करेंगे. लेकिन ऐसा न करके आपने देश के साथ विश्वासघात किया है.  

Advertisement

लंदन पुलिस को फिलिस्तीन समर्थक बताने वाली गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

सुएला को कैबिनेट से बाहर क्यों किया गया? 

पिछले हफ्ते शनिवार को लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में एक प्रदर्शन आयोजित किया था जिसमें पुलिस ने जिस तरह से प्रदर्शनों को रोका, उसे लेकर सुएला नाराज थीं. उन्होंने अपने एक लेख में लंदन पुलिस के फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शन को दबाने के तरीकों पर हमला करते हुए ऋषि सुनक पर निशाना साधा था. 

आलोचकों का कहना है कि उनके लेख के कारण दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित हुए. विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख सुनक पर दबाव बढ़ता जा रहा था कि वो सुएला पर कार्रवाई करें.  

सुनक को क्यों करनी पड़ी कैबिनेट की सर्जरी, सुएला की Exit, कैमरन की Entry की कहानी

विवादों में रही हैं सुएला 

हाल ही में सुएला के बया पर हंगामा हुआ था, जिसें उन्होंने फुटपाथ पर रहने वालों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, 'ब्रिटेन के लोग दयालु हैं. हम हमेशा उन लोगों का साथ देंगे जो सचमुच बेघर हैं. लेकिन हम अपनी सड़कों पर तंबुओं की कतारों से लोगों को कब्जा नहीं करने देंगे, जिनमें से कई लोग विदेश से आए हैं. ये लोग अपनी लाइफस्टाइल च्वॉइस के रूप में सड़कों पर रहते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement