'मेरी बेटी की वजह से ब्रिटेन के PM बने सुनक', सुधा मूर्ति ने अपने दामाद को लेकर खोले कई राज

सुधा मूर्ति ने कहा है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा है कि शादी के बाद अक्षता ने ऋषि को धार्मिक रूप से भी काफी बदला है. ऋषि अब हर गुरुवार को उपवास करते हैं.

Advertisement
सुधा मूर्ति ने कहा है कि ऋषि सुनक उनकी बेटी की वजह से ब्रिटेन के पीएम बने (Photo- AFP/PTI) सुधा मूर्ति ने कहा है कि ऋषि सुनक उनकी बेटी की वजह से ब्रिटेन के पीएम बने (Photo- AFP/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने दावा किया है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने 'अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया'. एक वायरल वीडियो में वो कहती दिख रही हैं कि ब्रिटेन की राजनीति में ऋषि सुनक का प्रभाव उनकी बेटी की वजह से बढ़ा और उन्हीं की वजह से सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहती दिख रही हैं, 'मैंने अपने पति को एक बिजनेसमैन बनाया. मेरी बेटी ने अपने पति को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया. कारण पत्नी की महिमा है.'

सुधा मूर्ति ने आगे कहा, 'आप देखिए कि एक पत्नी पति को कैसे बदल सकती है. लेकिन मैंने अपने पति को बदला नहीं बल्कि उन्हें एक बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.'

42 वर्षीय ऋषि सुनक ने 2009 में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की थी. अक्षता के पास इंफोसिस में 6,000 करोड़ की 0.94 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

गुरुवार को उपवास करते हैं सुनक

वीडियो में सुधा मूर्ति ने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने ऋषि सुनक के व्यक्तिगत और धार्मिक जीवन को भी काफी प्रभावित किया है. मूर्ति परिवार में सभी शुभ काम गुरुवार को ही होते हैं और उस दिन उपवास रखा जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'गुरुवार को क्या शुरू करना चाहिए... मेरे पति ने गुरुवार को इंफोसिस शुरू किया. इतना ही नहीं, बल्कि हमारे दामाद, जिन्होंने हमारी बेटी से शादी की, अपने पूर्वजों के समय से इंग्लैंड में 150 साल से हैं, लेकिन वे बहुत धार्मिक हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'शादी के बाद, उन्होंने हमसे जाना कि हम गुरुवार को ही क्यों सभी शुभ काम करते हैं. मेरे दामाद हर गुरुवार को अच्छा दिन कहकर उपवास करते हैं. हमारे दामाद की मां हर सोमवार का उपवास करती हैं लेकिन हमारे दामाद गुरुवार को उपवास करते हैं.'

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मिले थे ऋषि और अक्षता

अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली. अक्षता और ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement