कोरोना: Omicron पर दुनियाभर में चिंताओं के बीच इस देश ने किया राहत देने वाला दावा

सिंगापुर के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कोई ऐसे सबूत नहीं हैं जिससे ये कहा जा सके कि ओमिक्रॉन अन्य वेरिएंट की तुलना में अलग या अधिक गंभीर हैं. न ही ये कहा जा सकता है कि कोरोना का टीका इसपर अप्रभावी होगा.

Advertisement
Omicron Omicron

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • ओमिक्रॉन के गंभीर होने के संकेत नहीं
  • ओमिक्रॉन पर इस देश ने दी राहत

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दहशत देखी जा रही है. इस बीच सिंगापुर से राहत की खबर आई है. एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर का कहना है कि वर्तमान में कोई ऐसे सबूत नहीं हैं, जिससे ये कहा जा सके कि ओमिक्रॉन अन्य वैरिएंट की तुलना में अलग या अधिक गंभीर हैं. न ही ये कहा जा सकता है कि कोरोना का टीका इस पर अप्रभावी होगा.

Advertisement

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रॉन संस्करण से संक्रमित दो और लोगों ने सिंगापुर से मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है. ओमिक्रॉन पर अधिक डेटा और आगे के अध्ययन की जरूरत है.

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे के माध्यम से प्रसारित होने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट पर मंत्रालय ने कहा कि पहला मामला 27 नवंबर को सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में जोहान्सबर्ग से आया था, और उसी दिन अपनी ट्रांजिट उड़ान के लिए यहां पहुंचा. इसके बाद यात्री ने 28 नवंबर को आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की एक अन्य फ्लाइट से सिडनी की यात्रा की. ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि वह यात्री संक्रमित था.
 
एमओएच ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका छोड़ने से पहले 24 नवंबर को उस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी और वह सिडनी के लिए प्रस्थान करने तक चांगी हवाई अड्डे पर ट्रांजिट होल्डिंग क्षेत्र में रहा था.

Advertisement

वहीं दूसरी यात्री 19 नवंबर को जोहान्सबर्ग से सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान के माध्यम से पहुंचा और उसी दिन मलेशिया जाने तक ट्रांजिट होल्डिंग क्षेत्र में था. इस मामले को मलेशिया में पहले ओमिक्रॉन मामले के रूप में रिपोर्ट किया गया था. इससे पहले शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में, मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने कहा कि यात्री 19 वर्षीय महिला थी, जो उत्तरी प्रायद्वीपीय मलेशिया के पेराक राज्य के इपोह में एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रा है और उसने अपना COVID-19 टीकाकरण पूरा कर लिया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement