ब्राजील: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत, VIDEO

ब्राजील के मिनस गैरेस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां की एक झील पर बोटिंग के दौरान चट्टान का एक हिस्सा अचानक से तीन नावों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
Photo Credit- Reuters Photo Credit- Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • बोटिंग के दौरान अचानक से गिर गई चट्टान
  • 7 लोगों की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल

ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार को एक चट्टान का हिस्सा टूटकर तीन नावों पर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं. 'रॉयटर्स' में छपी एक खबर के मुताबिक, घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे हैं. तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया. स्थानीय समय के अनुसार यह हादसा करीब 11 बजे हुआ है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मिनस गिरैस राज्य में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश में चट्टानों के गिरने की आशंका बनी रहती है.

वहीं, मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्तेवो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रहेगी, लेकिन गोताखोर अपनी सुरक्षा के लिए रात में अपनी खोज बंद कर देंगे.

ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत दल तैनात किया है.

Advertisement
Photo Credit- Reuters

इसके अलावा दक्षिणपूर्वी ब्राजील के लैंडलॉक राज्य मिनस गेरैस के गवर्नर रोमू जेमा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कैपिटोलियो में फर्नास झील में चट्टान का हिस्सा ढह गया. वह इस मुश्किल समय में पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. हम लोगों को आवश्यक सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए कार्य करना जारी रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement