भारतीय सैन्यकर्मियों का दूसरा समूह मालदीव से रवाना, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने की पुष्टि

मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैन्य कर्मियों के पहले समूह की वापसी के लिए 10 मार्च की समय सीमा तय की थी. मालदीव सरकार के अनुसार, 88 भारतीय सैनिक मालदीव में एक हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए तैनात थे. भारतीय सैनिकों का पहला समूह 11 मार्च को मालदीव से रवाना हुआ था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

भारत के साथ द्विपक्षीय समझौते के तहत हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाले भारतीय सैन्य कर्मियों का दूसरा समूह नौ अप्रैल को मालदीव से रवाना हो गया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन समर्थक नेता राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस बात की पुष्टि की कि माले में विदेशी राजदूत उन पर अधिकार नहीं जताएंगे और इस बात पर जोर दिया कि अंतिम शक्ति नागरिकों के पास है.

Advertisement

उन्होंने पिछले महीने किसी देश का नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि उनके पूर्ववर्ती इब्राहिम मोहम्मद सोलिह 'एक विदेशी राजदूत' के आदेश पर काम करते थे. पिछले साल अपने चुनाव अभियान के दौरान मालदीव से विदेशी सैनिकों की वापसी की मांग करने वाले मुइज्जू के हवाले से कहा गया, पहली टीम जा चुकी है. अब 9 अप्रैल को मौजूद सैनिकों को भी भेज दिया गया है.

मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैन्य कर्मियों के पहले समूह की वापसी के लिए 10 मार्च की समय सीमा तय की थी. मालदीव सरकार के अनुसार, 88 भारतीय सैनिक मालदीव में एक हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए तैनात थे. भारतीय सैनिकों का पहला समूह 11 मार्च को मालदीव से रवाना हुआ था.

भारतीय पर्यटकों के झटके से उबर नहीं पा रहा मालदीव
बता दें कि भारत के साथ रिश्तों को तनावपूर्ण बनाकर मालदीव ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. मालदीव में भारतीय सैलानियों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से कमी आ गई है. इसका असर मालदीव की इकोनॉमी पर पड़ रहा है. अब मालदीव की एक बड़ी टूरिज्म संस्था ने भारतीय पर्यटकों को रिझाने के लिए भारत के बड़े शहरों में रोड शो करने का फैसला किया है. ताकि मालदीव को लेकर भारतीय पर्यटकों के बीच धारणा बदली जा सके और उन्हें एक बार फिर से मालदीव भ्रमण के लिए प्रेरित किया जा सके.

Advertisement

मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों में आई कमी
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राजनयिक विवाद के बाद इस देश का दौरा करने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. 2023 में मालदीव का दौरा करने वाले 17 लाख से अधिक पर्यटकों में से अधिकांश भारतीय (2,09,198) थे. इसके बाद रूस और चीन का नंबर था. हालांकि, राजनयिक तनाव के बाद के हफ्तों में भारतीय सैलानियों की संख्या पांचवें स्थान पर खिसक गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement