मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहली बार कही भारत से जुड़ी ये बात

महात्मा गांधी की जयंती पर सऊदी अरब के इस्लामिक संगठन वर्ल्ड मुस्लिम लीग ने पहली बार संदेश जारी किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस इस्लामिक संगठन ने गांधी जयंती पर अहिंसा और सहिष्णुता के संदेश को फैलाने की अपील की है.

Advertisement
muslim world league muslim world league

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक इस्लामिक संगठन की ओर से दिया गया बयान चर्चा में है. भारत में महात्मा गांधी को अहिंसा के प्रथम अन्वेषक बताते हुए मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहली बार गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस्लामिक संगठन ने कहा कि दुनियाभर में अहिंसा का संदेश पहुंचाने के लिए इस दिन को एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए. 

Advertisement

वर्ल्ड मुस्लिम लीग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए गांधी जयंती मना रहे हैं. ट्वीट में संगठन ने महात्मा गांधी को एक स्वतंत्रता सेनानी और अहिंसा का पुजारी बताते हुए कहा कि गांधी जयंती का दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी है. 

ट्वीट में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा का संदेश फैलाने के लिए 2 अक्टूबर के दिन को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए. ट्वीट में आगे गांधी जयंती के दिन को ऐसा मौका बताया गया जिसमें शिक्षा और जन जागरण के जरिए अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश पूरे विश्व में दिया जा सके.

बता दें कि मुस्लिम वर्ल्ड लीग एक अंतराष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी इस्लामिक संस्था है, जो सऊदी अरब के मक्का शहर से चलता है. मक्का शहर वह है, जहां इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था, जिस वजह से यह शहर पूरी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सऊदी-भारत के रिश्तों में सुधार
जब से भारत में नरेंद्र मोदी सरकार आई है, तब से भारत और सऊदी अरब के रिश्तों में और ज्यादा मजबूती देखी जा रही है. तेल के अलावा भी सऊदी और भारत के बीच कई क्षेत्रों में कारोबार की बात चल रही है. 

जब साल 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा की थी तो उस समय दोनों देशों के नेताओं ने कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी, जिसके बाद से ही लगातार दोनों देश एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं. 

जब पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे तो उस समय सऊदी के किंग सलमान ने पीएम नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा था. किंग सलमान की ओर से उठाया गया यह कदम दुनिया भर में संदेश देने के लिए काफी था कि सऊदी अरब भी भारत के साथ अपने संबंधों में मजबूती चाहता है.

सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत हो रहे रिश्तों के बीच फरवरी 2019 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत यात्रा की, जिसके बाद दोनों देशों के कारोबारी संबंधों को और ज्यादा रफ्तार मिल गई. उस समय मोहम्मद बिन सलमान ने ऐलान किया कि आने वाले समय में सऊदी अरब करीब 100 बिलियन डॉलर भारत में निवेश करेगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement