Salman Rushdie Health Update: मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की हालत में अब सुधार हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला किया गया था, हमलावर ने सलमान रुश्दी पर चाकुओं से हमला किया था. गंभीर हालत में सलमान रुश्दी को वेंटिलेटर पर रखा गया था. अब उनकी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट जारी हुआ है. इसमें बताया गया है कि अब सलमान रुश्दी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. अब वह बात करने की स्थिति में हैं.
द सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी को अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार को न्यूयॉर्क में व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन अब उनके साथी लेखक आतिश तासीर ने ट्वीट किया कि सलमान रुश्दी अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं हैं. वह बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह अब मजाक भी कर रहे हैं.
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में 24 साल के युवक ने कई बार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनकी हाथ की नसें फट गईं, लीवर को नुकसान पहुंचा है. सर्जरी किए जाने पर सलमान रुश्दी की एक आंख जाने का खतरा बताया गया था. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी 'सैटनिक वर्सेस' लिखने के बाद विवादों में आए. भारत समेत कई देशों में सलमान रुश्दी की ये किताब बैन है. पैगबंर मोहम्मद के अपमान का आरोप सलमान रुश्दी पर इसी किताब की वजह से लगा था.
24 साल के युवक ने किया था हमला
सलमान रुश्दी पर 24 साल के हादी मटर ने हमला किया था. हमलावर मूल रूप से लेबनान का रहने वाला है. वहीं यारून के मेयर अली तेहफे से जब यह पूछा गया कि क्या मटर या उसके माता-पिता हिज्बुल्लाह से जुड़े थे या समर्थित थे, इस पर उसने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि वे विदेश में रहते थे.
ईरान के अखबारों में हमले की तारीफ
ईरान में कई कट्टरपंथी समाचार पत्रों ने शनिवार को लेखक सलमान रुश्दी के हमलावर की जमकर तारीफ. कट्टरपंथी काहान अखबार के एडिटर इन चीफ ने लिखा- न्यू यॉर्क में सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को एक हजार बार सलाम. उन्होंने आगे लिखा- भगवान के दुश्मन की गर्दन चीरने वाले व्यक्ति का हाथ चूमा जाना चाहिए. ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खुमैनी ने एडिटर इन चीफ को नियुक्त किया है.
ये भी देखें
aajtak.in